- बिहार के जहानाबाद जिले की घटना, बेटे ने पिता पर हत्या का आरोप लगाया।
- छोटे बेटे ने कहा- पिता ने कहा कि भाई ने फांसी लगा ली पर उसकी हत्या हुई।
जहानाबाद | शिवा केसरी
एक युवक की हत्या का आरोप उसके ही पिता और सौतेली मां पर लगा है, युवक से जलते हुए शव को बाहर निकालने की भी कोशिश की गई पर शव जल चुका था। शरीर के ऊपरी हिस्से को जैसे-तैसे निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया गया है, जिसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस मामले में युवक के भाई की तहरीर पर पिता, सौतेली मां समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
यह मामला शकूराबाद थाना क्षेत्र के निमबिगहा गांव में सोमवार (2 nov) का है, 20 साल के प्रिंस कुमार की मौत संदेह पैदा करने वाली परिस्थितियों में हुई और उसका शव जल्दी में जलाया जाने लगा। इस दौरान घाट पर पहुंचकर लोगों ने जलते शव से सिर के हिस्से को जैसे-तैसे बाहर निकाला। मौके पर मौजूद युवक के भाई ने बताया कि ‘उसे फोन पर पिता ने बताया गया था कि प्रिंस ने फांसी लगा ली पर यह सच नहीं है।’
सौरभ कुमार का कहना है कि उसका पिता प्रवीण कुमार पिंटू उसकी मां को भी बहुत मारता-पीटता था। पुलिस को दिए बयान में सौरभ ने यह भी बताया कि उनके पिता ने कथित तौर पर उनकी मां की भी हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया था जो छह दिन के बाद मिला। सौरभ ने अपनी जान को भी खतरा बताया है।
घटना की सूचना मिलते ही शकूराबाद थाना प्रभारी आनंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी में नामजद सभी 10 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि परिवार में लंबे समय से संपत्ति या अन्य कारणों से विवाद चल रहा था, जिसे इस वारदात का संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है और घटना के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

