- टेहटा में हिंसक बंदरों का झुंड तीन महीने में बड़ी संख्या में लोगों को काट चुका है।
- बच्ची पर जानलेवा हमले के बाद ग्रामीणों ने बंदरों को जंगल में छुड़वाने की मांग की।
मखदुमपुर|
प्रखंड से पांच किलोमीटर दूर बसे टेहटा गांव में खेल रही एक पांच साल की बच्ची पर बंदरों ने हमला कर दिया और हाथ का मांस नोच लिया। बच्ची को गंभीर हाल में अस्पताल ले जाया गया।
अब तक शहरी क्षेत्रों में बंदरों के उत्पात की घटनाएं आती थीं पर बीते तीन साल में जहानाबाद के गांवों में भी बंदरों के हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं।
स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता के मुताबिक, बीते तीन महीने में सिर्फ टेहटा गांव में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को बंदर के हमले ने गंभीर रूप से घायल किया है।
3 अक्तूबर को भी बंदरों के झुंड ने एक बच्ची पर हमला कर दिया, जिसकी जान पर बन आई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर बच्ची को भगाने के लिए सब लोग इकट्ठे न हो गए होते तो शायद उसे बंदर मार ही डालते।
टेहटा के निवासी विश्राम साव ने बताया कि उनकी छोटी बेटी अब स्वस्थ लेकिन सहमी हुई है।
अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार गौतम उर्फ मुकेश चंद्रवंशी का कहना है कि अभी तक अधिकांश हमले महिलाओं एवं छोटे बच्चों पर हुए हैं। बंदरों के हमले से कई महिलाएं जख्मी भी हुईं, कुछ के हाथ-पैर भी टूट गए क्योंकि वे बचने के लिए भागते हुए गिर गईं।
इलाके के बुजुर्ग भी बंदरों के चलते बाहर निकलते हुए डंडा हाथ में लेकर चलने लगे हैं।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन बंदरों को पकड़कर जंगली इलाके में छोड़ा जाए।

