- तेजस्वी यादव बोले- PM ने बाहुबलियों के लिए प्रचार किया-तेजस्वी
पटना |
दूसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाया है। तेजस्वी यादव ने पूछा कि चुनाव के लिए बाकी राज्यों के बुलाई गई पुलिस फोर्स सिर्फ उन राज्यों से क्यों है, जहां भाजपा की सरकार है?
पटना के पोलो रोड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तब उनके साथ उनकी बड़ी बहन व सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं।
उन्होंनेे कहा कि बिहार में 208 कंपनियां भाजपा शासित राज्य की लगाई गई हैं। 68% पुलिस ऑबजर्वर बीजेपी शासित राज्यों से हैं।
तेजस्वी बोले- PM ने बाहुबलियों के लिए प्रचार किया
तेजस्वी यादव ने कहा कि, “हम लोग विकास की बात कर रहे हैं और पीएम कट्टे की।” वे बोले कि पता नहीं पीएम कौन सी वेब सीरीज देख रहे हैं। पीएम ने आपराधिक छवि के लोगों के साथ मंच साझा किया। सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी विपिन शर्मा से एयरपोर्ट पर मिले और पीठ थपथपाई। प्रधानमंत्री ने अनंत सिंह, हुलास पांडेय जैसे बाहुबलियों के लिए भी प्रचार किया।
‘गृहमंत्री पटना में डेरा जमाए हैं, बड़े अफसरों को बुला रहे’
तेजस्वी बोले कि हम चुनाव आयोग से कुछ सवाल पूछना चाहते हैं, “समस्तीपुर में पर्चियां फेंकी मिली थीं। लोग डरे हुए हैं.. घबराए हुए हैं। गृहमंत्री को कोई काम नहीं है क्या? वे पटना में डेरा बनाए हुए हैं। कई बड़े-बड़े अधिकारियों को बुलाया गया है, निर्देश दिए गए हैं। कहां गड़बड़ी करनी है? चुनाव से पहले किन-किन लोगों को उठाना है।”

