Site icon बोलते पन्ने

करगघर सीट : जनसुराज के उम्मीदवार भोजपुरी गायक रितेश पांडे को किससे चुनौती?

प्रशांत किशोर के साथ भोजपुरी गायक रितेश पांडे

प्रशांत किशोर के साथ भोजपुरी गायक रितेश पांडे

 

सासाराम | अविनाश श्रीवास्तव

भोजपुरी के चर्चित गायक रितेश पांडे ने जनसुराज पार्टी से 15 अक्तूबर को अपना नॉमिनेशन भर दिया। नॉमिनेशन के दिन बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ देखी गई। हालांकि अभी देखना होगा कि रितेश पांडे अपनी युवा व भोजपुरी सिनेमा के गायक की छवि के चलते कितना वोट ला पाते हैं।

जनसुराज ने उन्हें वोट देते हुए जाति के एंगल को भी साधा है, वे ब्राह्मण समाज से आते हैं और करगहर विधानसभा क्षेत्र पटेल व ब्राह्मण बहुल है।

नामाकंन के बाद निकाला रोड शो, हरियाणवी अभिनेत्री प्रांजल दहिया भी मौजूद रहीं।

इस क्षेत्र में लगभग 60 हजार मतदाता पटेल समाज से आते हैं, इसके बाद ब्राह्मण एवं हरिजनों की आबादी है।

जनसुराज के रितेश पांडे को पहली चुनौती उनकी ही जाति के प्रत्याशी से मिल सकती है जिसे कांग्रेस ने खड़ा किया है। इस सीट के लिए बीएसपी सबसे पहले अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है जो उदय प्रताप सिंह हैं और पटेल समाज से आते हैं।

अभी तक जदयू ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि जदयू भी पटेल समाज से आने वाले दिनेश कुमार राय अथवा पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह को अपना उम्मीदवार बना सकती है।

 

Exit mobile version