लखीसराय | गोपाल प्रसाद आर्य
बिहार के लखीसराय जिले में वर्तमान विधायक प्रहलाद यादव के 32 वर्षीय बेटे की मंगलवार सुबह डेंगू (Dengue) से मौत हो गई। वे अपने पिता व वर्तमान विधायक की जगह सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर इस बार चुनाव लड़ने वाले थे। विधायक के बेटे की डेेंगू से मौत हो जाने के बाद आम लोगों में काफी आश्चर्य और शोक की लहर है।
दस दिन से पटना में चल रहा था इलाज
सूर्यगढ़ा से वर्तमान विधायक प्रहलाद यादव के बडे़ बेटे विनय कुमार को डेंगू हो गया था और इलाज के लिए वे पटना के रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती थे। पर उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। विधायक के बेटे विनय की सालभर पहले शादी हुई थी, उनकी छह महीने की छोटी बच्ची है।
मौत की खबर से विधायक की तबीयत बिगड़ी
उधर, बेटे के अचानक निधन की खबर सुनकर सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव की तबीयत भी बिगड़ गई, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर में डिस्चार्ज होकर वह लखीसराय लौटे और बेटे का अंतिम संस्कार किया। बता दें कि विधायक के दो बेटे और एक बेटी है।
पैतृक गांव पहुंचा शव, अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे लोग
सूर्यगढ़ा विधायक के बेटे की पटना में मौत होने की खबर मिलते ही लखीसराय में शोक की लहर दौड़ गई है। विनय कुमार का पार्थिव शरीर लखीसराय के किऊल खगौर पहुंचा। विधायक के बेटे की असमय मौत की खबर के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए स्थानीय लोगों का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर राजद समेत कई राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंच रहे हैं।
