- नई दिल्ली में चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार चुनाव को लेकर घोषणाएं कर रहा है।
नई दिल्ली |
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2025) को दो चरण में 6 और 11 नवंबर को कराया जाएगा। यानी बिहार में चुनाव छठ पर्व के एक सप्ताह में होने जा रहा है।
चुनाव का का रिजल्ट 14 नवंबर को आएगा, यानी इस दिन यह साफ हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी होगी।
चुनाव आयोग ने नई दिल्ली में 6 अक्तूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
इस बार के चुनाव में बिहार के 7.42 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, 243 विधानसभा सीटों में से 40 सीटें रिजर्व रहेंगी, जिसमें SC के लिए 38 और ST के लिए 2 सीटें रिजर्व की गई हैं।
अब भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकेंगे
चुनाव आयोग ने बिहार के लोगों के अपील की है कि वे नई जारी वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचें। अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे जुड़वाया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों के नॉमिनेशन के दस दिन पहले तक का समय रहेगा।
चुनाव उम्मीदवारों के नॉमिनेशन के लिए अंतिम तारीख 17 व 20 अक्तूबर रखी गई है।
छठ के तुरंत बाद चुनाव न होने की यह वजह बतायी
CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि “हम चाहते थे कि छठ के तुरंत बाद बिहार की वोटिंग करा ली जाए ताकि लोगों को सुविधा रहे पर तमाम प्रक्रियाओं का पालन करते हुए इसे उतनी जल्दी ही कराना संभव था, जिन तारीखों पर इसे कराने की घोषणा हमने की है।”
बता दें कि पिछली बार बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरण में हुए थे, वर्तमान नीतीश कुमार सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो जाएगा।
Live Updates – बिहार चुनाव में 14 नए प्रयोग होंगे
- नए मतदाताओं को 15 दिन में वोटर आईडी: निर्वाचन आयोग ने नए मतदाताओं को 15 दिन के भीतर वोटर पहचान पत्र देने की घोषणा की।
- हिंसा के खिलाफ सख्त: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रशासन को किसी भी हिंसा के प्रति जीरो टॉलरेंस के सख्त निर्देश दिए।
- 7.42 करोड़ मतदाता: बिहार में 7.42 करोड़ मतदाता इस चुनाव में वोट डालने के लिए तैयार हैं।
- आरक्षित सीटें: 243 सीटों में से 38 सीटें अनुसूचित जाति (SC) और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं।
- SIR ने मतदाता सूची शुद्ध की: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि SIR (सिस्टमैटिक वोटर रजिस्ट्रेशन) ने बिहार की मतदाता सूची को साफ किया है।
- पहली बार मोबाइल जमा काउंटर: बिहार चुनाव में पहली बार मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन जमा काउंटर होंगे।
- हेल्पलाइन नंबर: चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया।