Site icon बोलते पन्ने

बिहार विधानसभा चुनाव Live: दो फेज़ में 6-11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा

नई दिल्ली में सोमवार शाम चार बजे से मुख्य चुनाव आयोग ने प्रेस रऑन्

नई दिल्ली |

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2025) को दो चरण में 6 और 11 नवंबर को कराया जाएगा। यानी बिहार में चुनाव छठ पर्व के एक सप्ताह में होने जा रहा है।

चुनाव का का रिजल्ट 14 नवंबर को आएगा, यानी इस दिन यह साफ हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी होगी।

चुनाव आयोग ने नई दिल्ली में 6 अक्तूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

इस बार के चुनाव में बिहार के 7.42 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, 243 विधानसभा सीटों में से 40 सीटें रिजर्व रहेंगी, जिसमें SC के लिए 38 और ST के लिए 2 सीटें रिजर्व की गई हैं।

अब भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकेंगे

चुनाव आयोग ने बिहार के लोगों के अपील की है कि वे नई जारी वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचें। अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे जुड़वाया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों के नॉमिनेशन के दस दिन पहले तक का समय रहेगा।

चुनाव उम्मीदवारों के नॉमिनेशन के लिए अंतिम तारीख 17 व 20 अक्तूबर रखी गई है।

छठ के तुरंत बाद चुनाव न होने की यह वजह बतायी

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि “हम चाहते थे कि छठ के तुरंत बाद बिहार की वोटिंग करा ली जाए ताकि लोगों को सुविधा रहे पर तमाम प्रक्रियाओं का पालन करते हुए इसे उतनी जल्दी ही कराना संभव था, जिन तारीखों पर इसे कराने की घोषणा हमने की है।”

बता दें कि पिछली बार बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरण में हुए थे, वर्तमान नीतीश कुमार सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो जाएगा।

 

 


 

Live Updates – बिहार चुनाव में 14 नए प्रयोग होंगे  

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version