बोलते पन्ने

8 जून : अवैध प्रवासियों की गिरफ्तारी के ख़िलाफ़ आम अमेरिकी खड़े हुए

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

देश की प्रमुख खबरें : 

1- राहुल गांधी ने इंडियन एक्सप्रेस में लेख लिखकर महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के आरोप लगाए, बिहार में भी मैच फिक्सिंग की संभावना जताती। चुनाव आयोग ने आरोपों को बेतुका बताया।  

2-  भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के विदेशमंत्री से भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर प्रसाद ने कहा- हमारी अपेक्षा कि आतंकवादी और पीड़ित को एक समान न समझें सहयोगी देश। 

3-  चारधाम यात्रा के दौरान इस साल उत्तराखंड में तीसरा विमान हादसा, रुद्रप्रयाग के हेलीपैड के पास हाईवे पर हेलिकॉप्टर लड़खड़ाता हुआ उतरा, यात्री सुरक्षित। 

4-  नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में पाँच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के ख़िलाफ़ बाजी हारे मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश, तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा। 

5- प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ से मौत में परिजन को मुआवजा न मिलने से कोर्ट नाराज़, राज्य सरकार से कहा- मुआवजे की घोषणा की थी तो इसे समय पर सम्मान से दिया जाना चाहिए था।  

———————

विदेश की प्रमुख खबरें : 

1- अमेरिका के लॉस एंजिलिस में अवैध प्रवासियों की गिरफ्तारी के विरोध में आम लोगों का भारी प्रदर्शन, पुलिस से साथ हिंसक झड़प के बाद ट्रंप ने नेशनल गार्ड तैनात किए।

2- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने अपने सहयोगी रहे एलन मस्क को चेतावनी- अगर विरोधी डेमोक्रेट पार्टी को मस्क ने फंडिंग देने का सोचा तो परिणाम भुगतने को तैयार रहें।

3- रूस ने यूक्रेन पर हमला तेज किया, शुक्रवार-शनिवार के बीच 215 मिसाइल और 87 ड्रोनों से हमला किया, तीन की मौत व 21 से ज्यादा घायल। 

4- आठ जून से मुफ्त वीजा पर फिलीपींस की यात्रा कर सकेंगे भारतीय, फ़िलीपींस ने भारतीय पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए वीजा फ्री यात्रा की पेशकश की।  

5- स्वीडन की मानवाधिकार कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग जहाज़ में भरकर गजा के लिए ले जाना चाहती हैं राहत सामग्री, इज़रायल ने चेताया। 

Exit mobile version