Site icon बोलते पन्ने

महागठबंधन में सीट शेयर पर सहमति का दावा, 7 अक्तूबर को घोषणा संभव

तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव

पटना | हमारे संवाददाता

महागठबंधन के दलों में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बनने का दावा किया गया है और रविवार को हुई बैठक के बाद कहा गया है कि सीट बंटवारे की घोषणा सात अक्तूबर को हो सकती है।

गौरतलब है कि एक ओर NDA में रविवार की दोपहर सीट शेयर फॉर्मूले पर सहमति बनाने के लिए जुगत चली, तो शाम को महागठबंधन के दलों ने अहम बैठक बुलाई। यह बैठक तेजस्वी यादव के आवास एक-पोलो रोड पर हुई।

बैठक के बाद बाहर निकले CPI (M) नेता व विधायक अजय कुमार ने कहा –

“सब बात फाइनल हो गया है। परसो (7 अक्तूबर) किसी भी समय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों की घोषणा कर दी जाएगी।”

राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि इस तरह का बयान ऐसा माहौल बनाने के लिए भी दिलाया गया होगा ताकि यह संदेश जाए कि NDA में जीतनराम मांझी सीट बंटवारे पर नाराज हैं पर महागठबंधन में एका है।


 

नंबर फाइनल हो चुका है, जल्द प्रेस-कॉन्फ्रेंस करेंगे : मुकेश साहनी

रविवार शाम हुई मीटिंग में पूर्व मंत्री व विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी शामिल हुए जो गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि ‘आज की बैठक में यह तय करेंगे कि सीट शेयरिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कब करनी है।’

सब कुछ पहले से क्लियर हो चुका है, सब नंबर फाइनल है, आज की बैठक में बस हम यह तय करेंगे कि सीट शेयरिंग को लेकर प्रेस-कॉन्फ्रेंस कब की जाएगी – मुकेश सहनी, विकासशील इंसान पार्टी

इस बैठक में महागठबंधन के प्रमुख दल बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम भी पहुंचे, हालांकि बैठक को लेकर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि सीट शेयरिंग पर बात होना ही बैठक का एजेंडा है।

गौरतलब है कि ये बैठक शुरू होने से पहले तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी RJD की एक आंतरिक बैठक ली थी।


 

2020 में महा-गठबंधन का सीट बंटवारा 

पिछले विधानसभा चुनावोें में महागठबंधन ने कुल 243 विधानसभा सीटों में से 110 सीटें जीती थीं। सहयोगी दलों के बीच सीट का बंटवारा इस प्रकार था।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) – 144

कांग्रेस (INC)  – 70

CPI (ML) – 19

CPI – 6

CPI (M) – 4

 

 

Exit mobile version