Site icon बोलते पन्ने

बिहार में फाइनल वोटर लिस्ट जारी; ट्रंप ने गज़ा पर हमास को चार दिन दिए

हमास को गज़ा शांति योजना पर सहमति जताने के लिए ट्रंप ने 4 दिन का समय दिया है। (सांकेतिक तस्वीर, साभार इंटरनेट)

हमास को गज़ा शांति योजना पर सहमति जताने के लिए ट्रंप ने 4 दिन का समय दिया है। (सांकेतिक तस्वीर, साभार इंटरनेट)

देश की पांच प्रमुख खबरें :

1- बिहार SIR की फ़ाइनल सूची जारी, 68.6 लाख वोटरों के नाम कटे, नाम कटने वालों में ज्यादा संख्या मृतक, दूसरे इलाकों में चले गए लोगों और दो जगहों पर नाम वालों की।

2- गज़ा पीस प्लान को भारत का समर्थन, पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, “आशा है कि सभी संबंधित पक्ष साथ आकर इस हिंसा को रोकेंगे और शांति स्थापना होगी।” इजरायली राजदूत ने सराहना की।

3- उमर अबदुल्ला बोले- “अगर सरकार में बीजेपी को शामिल कर लिया होता तो रिटर्न गिफ्ट के तौर पर पूर्ण राज्य का दर्जा मिल सकता था, पर ऐसे गठबंधन से बेहतर इस्तीफा देना है।”

4- केंद्र सरकार ने सभी NGO को निर्देश दिया-  “FCRA लाइसेंस को चार महीने पहले रिन्यू कराना होगा”। हाल में सरकार ने सोनम वांगचुक के संगठन का विदेशी फंड का लाइसेंस रद्द किया था।

5- उत्तराखंड : स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप की पेट व सीने में आंतरिक चोटें आने से मौत हुई थी, उत्तरकाशी पुलिस ने एटॉप्सी रिपोर्ट के हवाले से बताया।

विदेश की पांच प्रमुख खबरें :

1- गज़ा शांति योजना पर सहमति जताने के लिए हमास को ट्रंप ने 3 से 4 दिन का वक्त दिया, नेतन्याहू बोले- हमास नहीं माना तो काम खत्म कर देंगे।

2- अफ़ग़ानिस्तान में सरकार ने बिना कारण बताए मोबाइल फ़ोन इंटरनेट सेवाओं को बाधित किया, UN ने सरकार से ये सेवाएं तुरंत शुरू करने की अपील की है। पोर्न रोकने के नाम पर कुछ समय पहले कुछ प्रांतों में केबल इंटरनेट बंद हुआ था।

3- पाकिस्तान :  बलूचिस्तान प्रांत में क्वेटा शहर में स्थित पैरामिलिट्री फोर्स के मुख्यालय के सामने आत्मघाती विस्फोट, दस लोगों की मौत हुई, कई बंदूकधारियों ने गोलियां बरसाईं।

4- अमेरिका अपने यहां रह रहे क़रीब 400 प्रवासी ईरानी नागरिकों को उनके देश के लिए डिपोर्ट करेगा, अमेरिका-ईरान के बीच इस पर समझौता हुआ; ये जत्था पहले कतर जाएगा, जहां से तेहरान के लिए उड़ान भरेगा।

5- रूस ने यूक्रेन पर दिन में ड्रोन हमला किया, डेनिप्रो शहर में हुए इस हमले में एक की मौत, 20 लोग घायल हुए। अस्पताल, आवासीय भवन व ऑफ़िस की इमारतें प्रभावित हुईं।

Exit mobile version