Site icon बोलते पन्ने

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए जीता सिल्वर

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (फाइल फोटो, साभार इंटरनेट)

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (फाइल फोटो, साभार इंटरनेट)

नई दिल्ली |
भारतीय वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू ने दमदार वापसी करते हुए वेट लिफ्टिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप-2025 (IWF) में सिल्वर जीत लिया है। 
बता दें कि 2024 में हुए पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान के बाद यह वापसी उनके लिए महत्वपूर्ण है।
दरअसल चीन में हुए एशियाई खेल के दौरान वे वजन के साथ गिर गईं थीं, इससे उन्हें गहरी इंजरी हुई थी और चार महीने तक उन्हें वजन उठाने से दूर रहना पड़ा था।
नॉर्वे के फोर्डे शहर में 2 से 11 अक्तूबर तक ‘विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2025’ का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में 48 किलोग्राम वर्ग में मीरा बाई चानू ने रजत पदक (Silver Medal) अपने नाम किया, जो पिछले तीन वर्षों में उनका पहला विश्व चैंपियनशिप मेडल है।
मीरा बाई चानू ने कुल 199 किलोग्राम का वजन उठाया, जो उनके पिछले प्रदर्शनों से बेहतर रहा। इसमें 84 किलोग्राम स्नैच व 115 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क वजन उठाया।
मीरा का यह प्रदर्शन 2017 के स्वर्ण (194 किलोग्राम) और 2022 के रजत (200 किलोग्राम) के बाद उनकी निरंतरता को दर्शाता है।
 यह भारत का चैंपियनशिप में 18वां मेडल है, जिसमें 10 सिल्वर मेडल शामिल है।
मीरा ने इस जीत को अपने प्रशंसकों और परिवार को समर्पित करते हुए कहा, “यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है।” 
कोच विजय शर्मा ने कहा कि यह मेडल मीरा के कठिन परिश्रम का परिणाम है। 
Exit mobile version