- अभ्यार्थी ने वायरल वीडियो में कहा- मैं मरने जा रहा हूं, मेरी लाश को SSC चेयरमैन के दफ्तर पहुंचा देना।
- वीडियो वायरल होने के बाद लोकल पुलिस ने युवक को ढूंढ़कर बचाया, मां का रो-रोकर बुरा हाल
- परीक्षा केंद्र में छोटी सी टेबल पर बेहद छोटे कंप्यूटर पर दिया पेपर, एकदम करीब बैठे थे सभी अभ्यार्थी
नवादा | सुनील कुमार
बिहार के नवादा जिले में SSC (कर्मचारी चयन आयोग) की परीक्षा देकर लौटे एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके ऑनलाइन परीक्षा हॉल की बदहाल स्थिति बताते हुए आयोग पर आरोप लगाए, साथ ही वीडियो में कहा कि अब वह आत्महत्या करने जा रहा है। यह वीडियो स्थानीय मीडिया में वायरल होने के बाद लोकल पुलिस ने युवक को ढूंढ़ निकाला जो आत्महत्या करने जा रहा था। यह घटना सरकारी नौकरी के लिए लंबी तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों (Aspirant) की आयोग को लेकर बढ़ती निराशा का एक और उदाहरण बन गई है।
कोलकाता में था SSC की परीक्षा देकर लौटा था
यह पूरा मामला नवादा के अकबरपुर ब्लॉक के गोसाईं बिगहा गांव का है। यहां के रहने वाले अभिनंदन साव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसका पता लगने पर स्थानीय पुलिस ने रविवार को उसे बचाकर हिरासत में ले लिया है। अपने बेटे के इस कदम से घबराई उसकी मां व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे बेटे के ऐसा करने का जिम्मेदार सरकार को ठहरा रहे हैं। दरअसल 18 सितंबर को ही अभिनंदन कोलकाता के बेलगरिया स्थित IIITM से SSC की ऑनलाइन परीक्षा देकर लौटा था। पूरी तैयारी के बावजूद परीक्षा केंद्र पर बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते पेपर ठीक न होने से अभिनंदन काफी निराश हो गया और उसने फांसी लगाने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। हालांकि उसे बचा लिया गया है।
टेक्निकल सपोर्ट और निरीक्षक पर सवाल उठाए
वायरल वीडियो में Aspirant अभिनंदन साव ने कहा कि जिस SSC के तहत सीबीआई, आईबी, नारकोटिक्स, विदेश मंत्रालय जैसे बड़े-बड़े विभागों की परीक्षाएं करवाई जा रही हैं, वहां की ऑनलाइन परीक्षा की हालत ऐसी है कि इससे बेहतर परीक्षाएं नगर पालिका की वेकेंसी के लिए करवायी जाती होंगी। उन्होंने अपने वीडियो में ऑनलाइन एग्जाम कराने के लिए मौजूद टेक्नीकल स्टाफ की स्किल पर सवाल उठाए और कहा कि वे ऐसे लोग थे कि जैसे पड़ोस के साइबर कैफे से बुला लिए गए हों। उन्होंने पर्यवेक्षकों (Invigilator) को लेकर कहा कि उनकी योग्यता प्राइमरी के पेपर करवाने भर की है।
10 इंच की बेंच और बहुत छोटे कंप्यूटर पर एग्जाम
वीडियो में अभिनंदन ने कहा कि Exam hall में पीने के पानी की कमी व गंदगी होना तो हम Aspirant बर्दाश्त कर लेते हैं पर ऑनलाइन परीक्षा देते हुए इतना छोटा कंप्यूटर हो कि कुछ पढ़ने में ही न आए तो हम कैसे ठीक से परीक्षा पास कर पाएंगे? उन्होंने कहा कि दस इंच की बेंच पर दो-दो अभ्यार्थियों को बैठाया गया था, जिनके बीच बहुत पतली प्लास्टिक की शीट से सैपरेशन था। बोले कि सब इतने करीब थे कि सांसों तक टकराकर वापस लौट रही थीं।
साथ ही दस इंच की बेंच पर ही कंप्यूटर रखा था जिसकी स्क्रीन भी दस इंच की ही थी, इतने छोटे लैपटॉप पर पढ़ने में समस्या आ रही थी। इस बेंच पर सिस्टम रखने के बाद जगह इतनी कम बची थी कि उस पर माउस, कंप्यूटर से जुड़े अन्य डिवाइस व रफ शीट को मैनेज करना कठिन हो रहा था। जबकि बार-बार परीक्षा केंद्र में यह चेतावनी दी जा रही थी कि कंप्यूटर से कनेक्टेड डिवाइस ठीक से रखने हैं ताकि वे हिल न जाएं। पूरे वीडियो में वे बार-बार कह रहे हैैं कि आप मेरी बातों को उन लोगों से वेरिफाई कर सकते हैं जो जिन्होंने वहां जाकर एग्जाम दिया।
मैंने इस साल बहुत मेहनत करके तैयारी की थी पर ऑनलाइन एग्जाम सेंटर की बदहाली ने पेपर खराब कर दिया। मैंने SSC के सभी ईमेल एड्रेस पर मेल करके शिकायत की पर किसी से जवाब नहीं आया जबकि सामान्यत: जवाब आ जाता है। मैं आत्महत्या इसलिए कर रहा हूं ताकि मेरी मौत इन बहरे लोगों को नींद से जगा पाए।’ – अभिनंदन, वायरल वीडियो में कहा।
SSC फेज 13 के रीएग्जाम को लेकर भी निराशा
अभिनंदन ने अपने वीडियो में बारी-बारी से सभी समस्याएं सामने रखीं और कहा कि उन्हें आयोग पर इसलिए भी भरोसा नहीं है क्योंकि बीते अगस्त में करीब 60 हजार अभ्यार्थियों का phase 13 में जो रीएग्जाम कराया गया, उसमें भी टेक्निकल गड़बड़ियों पर कोई फीडबैक नहीं लिए गए। आयोग पर सवाल उठे तो उन्होंने कुछ के रीएग्जाम करवा दिए, जिसमें वे लोग भी शामिल थे..जिनके सेंटर पर इश्यूज नहीं आए थे। जबकि जिनके सेंटर पर गड़बड़ियां बहुत ज्यादा थीं, उन्हें रीएग्जाम का मौका नहीं दिया गया…जिसमें वे भी शामिल थे।
पुलिस की तत्परता से जान बची, काउंसलिंग की गई
वीडियो के वायरल होने के बाद नेमदारगंज थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अभिनंदन को ढूंढ निकाला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर काउंसलिंग शुरू की है, ताकि वह कोई गलत कदम न उठाए। अभिनंदन को जब पुलिस घर लेकर लौटी तो उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल था। इस घटना के बाद एक बार फिर सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
SSC ऑनलाइन परीक्षाओं पर कई बार उठ चुके हैं सवाल
वर्ष/फेज
|
प्रमुख समस्याएं
|
प्रभावित अभ्यर्थी/घटनाएं
|
---|---|---|
2020 (CHSL Exam)
|
सर्वर क्रैश, लॉगिन फेलियर, बायोमेट्रिक गड़बड़ी।
|
10 लाख+ अभ्यर्थी प्रभावित; कई सेंटर्स पर परीक्षा रद्द। दिल्ली में प्रोटेस्ट।
|
2022 (CGL Exam)
|
गलत सेंटर अलॉटमेंट (500+ किमी दूर), पावर कट, माउस मालफंक्शन।
|
5 लाख अभ्यर्थी; री-एग्जाम 20,000 को। कोचिंग सेंटर्स ने विरोध।
|
2024 (Phase 12)
|
सॉफ्टवेयर बग्स (डुप्लिकेट क्वेश्चन), छोटे कंप्यूटर्स, गंदगी।
|
4.5 करोड़ अभ्यर्थी; TCS वेंडर पर आरोप, री-टेस्ट 30,000 को।
|
2025 (Phase 13)
|
सर्वर क्रैश, बायोमेट्रिक फेल, वेंडर चेंज (TCS से Eduquity), रद्दीकरण।
|
59,500 को री-एग्जाम (29 अगस्त); #SSCMisManagement ट्रेंड।
|
सामान्य मुद्दे (2020-25)
|
अप्रशिक्षित पर्यवेक्षक, पानी/शौचालय की कमी, मिसट्रीटमेंट।
|
सालाना 4-5 करोड़ अभ्यर्थी; SSC ने 2025 में “टीथिंग प्रॉब्लम्स” स्वीकार किया।
|