Site icon बोलते पन्ने

नवादा : दुर्गा पूजा में ससुराल आए युवक की मौत, पत्नी पर हत्या कराने का आरोप

नवादा में 19 साल के युवक की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, अवैध संबंध में हत्या करवाने का आरोप। (फाइल फोटो)

नवादा में 19 साल के युवक की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, अवैध संबंध में हत्या करवाने का आरोप। (फाइल फोटो)

नारदीगंज (नवादा) | सुनील कुमार

दुर्गा पूजा का मेला देखकर पत्नी के साथ ससुराल लौटे एक युवक की 3-4 अक्तूबर की दरमियानी रात में मौत हो गई।

19 साल के युवक की शादी छह महीने पहले ही हुई थी और वह दुर्गा पूजा के मौके पर अपनी ससुराल आया था। मृतक युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि बेटे को उसकी पत्नी व सास ने ससुराल बुलाया, रात में कोई झगड़ा हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी।

बेटे की पत्नी और सास ने बुला, हत्या करा दी : पिता

युवक के पिता का कहना है कि उनके पास पहला फोन रात (शुक्रवार-शनिवार) की रात दो बजे आया कि बेटे की तबीयत खराब हो गई है और फिर रात एक घंटे बाद तीन बजे उसकी मौत की सूचना आ गई। ये उनके लिए सदमे जैसा था।

उनका कहना है कि “उनकी बहू और उसकी मां ने फोन करके बेटे को दशहरा पर ससुराल बुलाया था, वहां क्या लड़ाई झगड़ा हुआ.. उन्हें नहीं पता पर उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।” उनका कहना है कि “शायद उनके बेेटे को चाकू मारा गया है।”

 

अवैध संबंध में हत्या का आरोप

नारदीगंज थाना पुलिस के प्रभारी राहुल सिंह ने कहा उनके पास मृतक की मौत को लेकर ‘अवैध संबंध’ से जुड़ी शिकायत आई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा। युवक के शव का पोस्टमार्टम शनिवार (4 अक्तूबर) को होगा।

 

मेला घूमकर रात 12 बजे लौटा, 3 बजे मौत 

थानाध्यक्ष राहुल सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी मिली है कि युवक अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रात को दुर्गा पूजा घूमने गया। वे दोनों रात 12 बजे घर (युवक की ससुराल) लौटे।

सुबह जब युवक नहीं उठा तो पत्नी ने अपने परिवार को बुलाया। महिला का परिवार अपने दमाद के परिवार और स्थानीय पुलिस को सूचना करते हैं।

सूचना पर पुलिस व FSL की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठे किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

Exit mobile version