- दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और अन्य दो की झुलसने से हालत नाजुक बनी हुई है।
- नवमी पर दुर्गा पूजा के बाद कलश विसर्जन करने गए थे, मौसम खराब हो गया।
नवादा | सुनील कुमार
नवमी पर दुर्गा पूजा के समापन के बाद कलश विसर्जन करने गए श्रद्धालुओं को आकाशीय बिजली ने काल बना लिया। मौके पर गांव के ही एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई, इनके अलावा दो और लोगों की हालत गंभीर है। कई अन्य झुलसे लोगों का भी इलाज जारी है।
जिले के सिरदला प्रखंड में बुधवार दोपहर दुर्गा पूजा कलश विसर्जन के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ।
बांधी पंचायत के मूर्तिया गांव से सैकड़ों श्रद्धालु कलश विसर्जन के लिए जमुगाय नदी पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया। दोपहर करीब तीन बजे तेज गर्जन होने लगी।
जिला अस्पताल में घायल परिजन के साथ आईं मीना देवी ने बताया कि “जब हम लोग नदी पर पहुंचे तो तेज बारिश होने लगी, तब कुछ लोग लोग शीशम के पेड़ के नीचे और बाकी लोग नदी के पास में बने एक भवन के नीचे जाकर खड़े हो गए। इस दौरान पेड़ पर बिजली गिरी और चार लोग तुरंत बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले गए तो दो की मरा हुआ बता दिया, बाकी दो को जिला अस्पताल ले आए हैं।”
बता दें कि मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे सभी को सिरदला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉ. उमेश कुमार शर्मा ने दो लोगों को मृत घोषित किया।
गंभीर रूप से झुलसे दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में चल रहा है।