- अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य, नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक में लगी मुहर।
-
बिहार बनेगा ‘New Age Economy’ का केंद्र, AI मिशन और डिफेंस कॉरिडोर की होगी स्थापना।
-
बंद पड़ी चीनी मिलों को मिलेगा नया जीवन, 11 शहरों में बसेंगे नए ‘सैटेलाइट टाउनशिप’।
पटना | हमारे संवाददाता
बिहार (Bihar) में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक्शन मोड में आते हुए अपनी पहली कैबिनेट (Cabinet) बैठक की। इस बैठक में उद्योगों का जाल बिछाने और रोजगार सृजन को लेकर कुल 10 अहम एजेंडों पर मुहर लगाई गई। सरकार ने एक बहुत बड़ा लक्ष्य निर्धारित करते हुए ऐलान किया है कि अगले 5 वर्षों (2025-30) में बिहार के 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। इसको लेकर मुख्य सचिव के नेतृत्व में कमेटी बना दी गई है। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि सरकार का उद्देश्य बिहार को पूर्वी भारत का सबसे बड़ा ‘टेक हब’ (Tech Hub) बनाना है।
बिहार बनेगा ‘ग्लोबल वर्क प्लेस’
कैबिनेट ने बिहार को ‘न्यू एज इकोनॉमी’ (New Age Economy) के तहत विकसित करने का फैसला लिया है।
-
क्या है प्लान: सरकार बिहार को एक वैश्विक ‘बैक-एंड हब’ और ‘ग्लोबल वर्क प्लेस’ (Global Work Place) के रूप में स्थापित करना चाहती है।
-
उच्चस्तरीय समिति: इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी गई है, जो छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
-
टेक्नोलॉजी हब: बिहार में डिफेंस कॉरिडोर (Defense Corridor), सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क (Semiconductor Manufacturing Park), ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स और मेगा टेक सिटी की स्थापना की जाएगी।
‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ में भी आगे बढ़ेगा बिहार
युवाओं को टेक्नोलॉजी आधारित रोजगार से जोड़ने के लिए कैबिनेट ने ‘बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन’ (Bihar Artificial Intelligence Mission) की स्थापना को स्वीकृति दे दी है। इसका मकसद राज्य को एआई (AI) के क्षेत्र में अग्रणी बनाना और नई तकनीकों का उपयोग कर विकास को गति देना है।
बंद चीनी मिलें होंगी चालू, किसानों को राहत
किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने राज्य में बंद पड़ी 9 सरकारी चीनी मिलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कुल 25 चीनी मिलों को चालू करने पर सहमति बनी है। इसके लिए नई नीति और कार्ययोजना तैयार की गई है।
11 शहरों की बदलेगी सूरत, बनेगा ‘सीतापुरम’
नगरीय विकास के तहत पटना (Patna), सोनपुर, सीतामढ़ी सहित कुल 11 शहरों में नए ‘सैटेलाइट टाउनशिप’ (Satellite Township) और ‘ग्रीनफील्ड टाउनशिप’ विकसित किए जाएंगे।
-
सीतापुरम: सीतामढ़ी (Sitamarhi) में ‘सीतापुरम’ नाम से एक विशेष टाउनशिप बनाई जाएगी।
-
मकसद: इसका उद्देश्य आधुनिक शहरी ढांचे का निर्माण करना और निवेश को आकर्षित करना है।
1 दिसंबर से विधानसभा सत्र
कैबिनेट ने यह भी निर्णय लिया है कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया था और अब दोगुनी ताकत से काम किया जाएगा।

