- BJP के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से ‘हम’ के चीफ जीतनराम मांझी व JDU के ललन सिंह से मुलाकात की।
- जीतनराम मांझी एनडीए गठवंधन से कम से कम 15-20 सीटें मांग चुके हैं, पिछली बार सात मिलीं, चार जीतीं।
पटना | हमारे संवाददाता
बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लेकर रविवार को NDA सहयोगी जदयू व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ‘हम’ से मिले। पर दोनों ही दलों ने BJP की सीट वितरण योजना पर सहमति नहीं जतायी।
पहले ही नाराजगी जता चुके ‘हम’ प्रमुख जीतनराम मांझी ने BJP प्रभारी से सिर्फ 15 मिनट बात की। इसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव पर कोई बात नहीं हुई और दिल्ली को रवाना होने पटना एयरपोर्ट पर निकल गए।
इस अवधि में फैली खबरों के चलते फिर उन्होंने रुख बदला और एयरपोर्ट पर मीडिया से बोले ‘बातचीत हुई है और बहुत जल्दी ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा। सब कुछ ठीक है।’
माझी आवास पर 15 मिनट में निपटी बैठक
बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान रविवार को हम प्रमुख जीतनराम मांझी के पटना स्थित आवास पहुंचे। खबर है कि धर्मेंद्र प्रधान के सीट शेयरिंग फॉर्मूले से मांझी नाराज हो गए हैं।
महज 15 मिनट की मीटिंग के बाद धर्मेंद्र प्रधान, सम्राट चौधरी और विनोद तावड़े उनके आवास से बाहर निकल आए। वहां मौजूद मीडिया के सवालों का बीजेपी नेताओं ने कोई जवाब नहीं दिया।
उसके बाद मांझी भी आवास से निकले और मीडिया से बोले- “कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है। औपचारिक बैठक थी। मैं दिल्ली जा रहा हूं।”
मांझी ने बैठक के बाद दो बार सुर बदला
- राज्य के बीजेपी नेतृत्व से कम देर चली बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से कहा- “कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है। औपचारिक बैठक थी। मैं दिल्ली जा रहा हूं।”
- पटना एयरपोर्ट पहुंचकर मीडिया से बोले- ‘बातचीत हुई है और बहुत जल्दी ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा। सब कुछ ठीक है।’
मांझी कम से कम 15 सीटों की कर चुके हैं मांग
जीतन राम मांझी ने पिछले महीने एक चुनावी दौरे के दौरान मीडिया से कहा था कि “15 से 20 सीटें हमें नहीं मिली तो हम 100 पर लड़ेंगे।’
जीतन राम मांझी ने कहा था कि, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) का लक्ष्य है कि 2025 में हमें मान्यता प्राप्त पार्टी बनना है।
इसके लिए जरूरी है कि विधानसभा में 8 सीटें जीते या फिर हमारा वोट 6 प्रतिशत हो। इसके लिए हम 15 सीटों की मांग कर रहे हैं।
RJD नेता ललन सिंह व उपेंद्र कुशवाहा से भी बैठक
सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसले के लिए भाजपा नेतृत्व, RJD के सीनियर लीडर ललन सिंह से सबसे पहले मिले थे। इसके बाद मांझी से मिलने पहुंचे, वहां बात न बनने पर फिर धर्मेंद्र प्रधान ने JDU के उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की।
करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई, लेकिन मुलाकात के बाद किसी भी नेता ने बयान नहीं दिया। धर्मेंद्र प्रधान के साथ विनोद तावड़े और सम्राट चौधरी भी थे। इसके बाद प्रधान व तावड़े दिल्ली रवाना हो गए।

