Site icon बोलते पन्ने

ओवैसी बोले- मोहब्बत .. मोहम्मद से हो या महादेव से, ये एंटी-नेशनल कैसे हो गया!

प्रेसवार्ता के दौरान ओवैसी।

प्रेसवार्ता के दौरान ओवैसी।

पूर्णिया | सुबोध कुमार

असदुद्दीन ओवैसी अपनी चार दिवसीय ‘सीमांचल न्याय यात्रा’ के तीसरे दिन शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने NDA गठबंधन और राजद पर भी निशाना साधा। पर उनका ‘आई लव मोहम्मद’ के मुद्दे पर उनके बयान की खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि मोहब्बत चाहे अल्लाह से हो या महादेव से.. मोहब्बत गलत कैसे हो सकती है? यह सरकार मोहब्बत के खिलाफ है।

दरअसल स्थानीय मीडिया ने उनसे प्रश्न किया था कि कुछ लोग ‘I love Mahadev’ नाम से ग्रुप बना रहे हैं, इस पर आप क्या सोचते हैं? प्रतिक्रिया में वे यह भी बोले कि मोदी सरकार देश के मुसलमानों के साथ जो कर रही है, इससे पूरी दुनिया में गलत संदेश जा रहा है।

पूर्णिया के बायसी में ओवैसी ने जुमे की नमाज अदा की।

लोग समझें.. BJP की B टीम कौन है?  

पूर्णिया के बायसी प्रखंड पहुंचकर ‘बायसी तंजीमुल मुस्लिमीन बायसी’ में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जुमा की नमाज पढ़ी और सीमांचल सहित इलाके की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। इस दौरान उन्होंने India गठबंधन से न जुड़ने के सवाल पर कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि ‘भाजपा की B टीम’ कौन है?  उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखा, मीडिया के जरिए पैगाम भेजा कि हम गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं और सिर्फ 6 सीट की मांग की गई लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की हमने अपना फर्ज निभाया है और बिहार की जनता देख रही है कि कौन भाजपा को कामयाब करना चाहता है।

‘घुसपैठिए’ की तोहमत का जवाब मिलेगा – ओवैसी बोले कि पीएम कहते हैं कि बिहार में घुसपैठिए आ गए, यह सीमांचल की जनता के ऊपर तोहमत है, चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।

नीतीश को सीएम नहीं बनने देगी बीजेपी – उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि अगर एनडीए गठबंधन जीत भी गया तो बीजेपी पूरी कोशिश करेगी कि उसका सीएम बने, बोले कि नीतीश कुमार सीएम नहीं बन पाएंगे।

मुस्लिम बहुल सीमांचल के 4 जिलों में दौरा 

बीते बुधवार को ओवैसी ने अपनी चुनावी यात्रा शुरू करके सीमांचल के लोगों को साधने की कोशिश की थी जो मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। इस दौरान ओवैसी ने सीमांचल के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करके चुनावी बिगुल फूंका। उनकी यात्रा शनिवार को समाप्त हो जाएगी।

Exit mobile version