Site icon बोलते पन्ने

पटना : कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में सीएम फेस पर फैसला नहीं

पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान संबोधन देते राहुल गांधी (क्रेडिट - @SupriyaShrinate)

पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान संबोधन देते राहुल गांधी (क्रेडिट - @SupriyaShrinate)

पटना |
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में लगी कांग्रेस कार्यकारिणी (CWC) की बैठक मंगलवार को पटना के सदाकत आश्रम में संपन्न हुई। लगभग 4.5 घंटे चली इस बैठक में पार्टी ने बिहार चुनाव को “लोकतंत्र बचाने का अवसर” बताते हुए कई प्रस्ताव पारित किए, लेकिन महागठबंधन (MGB) के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर कोई फैसला नहीं हुआ।
कांग्रेस ने सस्पेंस बनाए रखा, जबकि RJD की ओर से तेजस्वी यादव को CM फेस बनाने की मांग तेज हो रही है। CM चेहरे के जुड़े मीडिया के सवालों पर बिहार कांग्रेस इंचार्ज कृष्णा अल्लावरू ने कहा, “यह सवाल अभी प्रासंगिक नहीं; फोकस मतदाता चोरी रोकने पर है।” ऐसे ही सवाल पर सचिन पायलट ने कहा, “हम साथ लड़ रहे हैं; चुनाव घोषणा के बाद डिटेल्स आएंगी।”
यात्रा के बाद जागरुकता फैली, हाइड्रोजन बम आने वाला है : राहुल 
बैठक में राहुल गांधी ने मतदाता सूची में हेरफेर और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जोर दिया, लेकिन सीट बंटवारे या गठबंधन पर स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए। राहुल ने बिहार को “लोकतंत्र की मां” बताते हुए कहा कि वोटर अधिकार यात्रा से जागरूकता फैली और लोग खुलकर उनका समर्थन कर रहे हैं। साथ ही कहा कि ‘मैंने जो कहा था, वो हाइड्रोजन बम जल्दी आने वाला है।’ ये कहते हुए उन्होंने वोटर चोरी के मामले पर नए खुलासे के फिर से संकेत दिए। साथ ही उन्होंने बेरोजगारी, किसान संकट, और बाढ़ प्रबंधन पर NDA सरकार की विफलता पर निशाना साधा।
राहुल गांधी सुबह सदाकत आश्रम पहुंचे और झंडातोलन किया। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस अध्यक्ष), केसी वेणुगोपाल (महासचिव), सचिन पायलट, और बिहार कांग्रेस इंचार्ज कृष्णा अल्लावरू मौजूद रहे जबकि सोनिया और प्रियंका गांधी अनुपस्थित रहीं।

वोट चोरी पर CWC में प्रस्ताव पारित हुआ

पार्टी ने “मतदाता चोरी” (voter list tampering), बेरोजगारी, किसान संकट, और बाढ़ प्रबंधन विफलता पर प्रस्ताव पारित किए। कन्हैया कुमार ने अपील पढ़ी, “वोट चोरी से युवाओं का रोजगार चुराया जा रहा है; कांग्रेस के संकल्प अभियान में शामिल हों।” खड़गे ने कहा, “2025 विधानसभा चुनाव बिहार के साथ-साथ पूरे देश के लिए मील का पत्थर होगा, जो मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन का अंत शुरू करेगा।” वेणुगोपाल ने भविष्यवाणी की, “तेलंगाना CWC बैठक के दो महीने बाद कांग्रेस सरकार बनी, इसी तरह इस बैठक के दो महीने बाद बिहार में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी।” वेणुगोपाल ने संगठन निर्माण अभियान का विस्तार करने का प्रस्ताव पारित किया।

Exit mobile version