Site icon बोलते पन्ने

पटना साहिब : 7 बार के विधायक से बदहाली पर 7 सवाल, 15 सड़कों पर ‘जनता’ के पोस्टर लगे

पटना | हमारे संवाददाता

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा सोमवार (6 अक्तूबर) को हो गई, इसी रात को पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में 15 इलाकों में जनता के सवालों वाले पोस्टर लगाए जाने की खबर ने भाजपा खेमें में बवाल मचा दिया है।

सुबह उठकर लोगों ने जब अपने आसपास विधायक से इलाके के हाल से जुड़े सवालों वाले पोस्टर देखे तो इन्हें मोबाइल में कैद कर लिया, पोस्टर के कई फोटो-वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इस विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार से अजेय रहे भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव के खिलाफ सात सवालों का पोस्टर लगा दिया गया, जिसमें सबसे नीचे निवेदक ‘पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र की जनता’ लिखा हुआ है।

पटना साहिब विधानसभा के 15 इलाकों में सोमवार की रात ऐसे पोस्टर लगाए गए।

इतनी बड़ी तादाद में सड़कों पर पोस्टर लगाना विधायक के प्रति भारी आक्रोश और सुनियोजित योजना को भी दर्शाता है। कई पोस्टर मंगलवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं ने हटवा दिए हैं।

ये वीडियो वायरल होने के बाद विधायक व विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव की किरकिरी हो रही है, हालांकि इसे विपक्ष की शरारत के तौर पर भी देखा जा रहा है। फिलहाल विधायक की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार है।

 

होर्डिंग लगाकर पूछे गए ‘जनता के सवाल’ – 

  1. 30 साल, फिर भी शिक्षा व्यवस्था क्यों बेहाल?
  2. 30 साल, फिर भी नौजवान क्यों लाचार?
  3. 30 साल, फिर भी अस्पताल क्यों बेकार?
  4. 30 साल, फिर भी टूटी सड़के क्यों हर बार?
  5. 30 साल, फिर भी बारिश में सिटी क्यों लाचार?
  6. 30 साल, फिर भी बस्तियाँ–मोहल्ले क्यों बीमार?
  7. 30 साल, बुनियादी सुविधाओं के लिए और कितना इंतजार?

 

 

पटना साहिब के 15 इलाकों में लगे पोस्टर

जनता के सवालों वाले पोस्टर कुछ चुनिंदा जगहों पर नहीं बल्कि पूरी विधानसभा के 15 इलाकों में लगाए जाने की सूचना मिली है, जिन इलाकों में पोस्टर लगे हैं, उनके नाम ये हैं-

1. गायघाट चौराहा
2. पश्चिम दरवाज़ा मोड़
3. गुरहट्टा मोड़
4. चौक चौराहा
5. चमडोरिया मोड़
6. पुल पर चौराहा / मरूफगंज मोड़
7. मालसलामी चौराहा
8. शाहदरा मेन रोड
9. दीदारगंज मरीन ड्राइव ड्रॉप प्वाइंट
10. पटना साहिब स्टेशन मेन रोड
11. गुलज़ारबाग स्टेशन मेन रोड
12. नून का चौराहा मेन रोड
13. महादेव स्थान लिंक रोड फ्लाईओवर के ऊपर
14. कंगन घाट मरीन ड्राइव एग्जिट
15. गायघाट मरीन ड्राइव एग्जिट

 

यह भी गौरतलब है कि होर्डिंग में विधायक नंदकिशोर यादव के कार्यकाल को तीस साल का बताकर सवाल पूछे गए हैं। हालांकि विधायक 1995 से लगातार पटनासाहिब से विधायक हैं और उनकी विधायकी को 35 साल पूरे हो चुके हैं।

 

विरोधियों की शरारत संभव 

गौरतलब है कि इस होर्डिंग में “निवेदक – पटना साहिब विधानसभा की जनता” लिखा है लेकिन इसे लगाने वाले व्यक्ति या संगठन का नाम कहीं उल्लेखित नहीं है। इसके चलते यह भी माना जा रहा है कि ऐसा किसी विरोधी दल या संगठन ने किया होगा।

 

पटना विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर लगे जनता के सवालों वाले होर्डिंग।

Exit mobile version