Site icon बोलते पन्ने

चुनाव बाद लालू परिवार में बिखराव, बेटी रोहिणी बोलीं- ‘परिवार व राजनीति को छोड़ रही हूं’

किडनी दान करने के बाद अपने पिता के साथ रोहिणी आचार्य (फोटो क्रेडिट - रोहिणी का फेसबुक पेज)

किडनी दान करने के बाद अपने पिता के साथ रोहिणी आचार्य (फोटो क्रेडिट - रोहिणी का फेसबुक पेज)

पटना |

बिहार विधानसभा में राजद की करारी हार के बाद रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करके घोषणा की है कि वे राजनीति के साथ-साथ परिवार भी छोड़ रही हैं। गौरतलब है कि सितंबर में रोहिणी ने सोशल मीडिया पर अपने पिता, मां और भाई को अनफॉलो कर दिया था। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के राजनीतिक सहयोगी संजय यादव के खिलाफ बयान दिया था। हालांकि चुनाव के दौरान उन्होंने चुप्पी साध ली थी।

शनिवार (15 nov) को रोहिणी ने एक्स पर लिखा –

“मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं… संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था… और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूँ।”

रोहिणी आचार्य का एडिटेड पोस्ट

यह भी गौरतलब है कि पहले उन्होंने सिर्फ यह पोस्ट किया था कि वे राजनीति व परिवार को छोड़ रही हैं। फिर उन्होंने इसे एडिट करके संजय यादव और रमीज पर आरोप वाला वाक्य जोड़ा।

साभार एक्स

Exit mobile version