- आज प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया हवाई अड्डा के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, व्यावसायिक उड़ाने शुरू होंगी।
- सीमांचल क्षेत्र के लोगों को हवाई यात्रा के लिए दरभंगा एयरपोर्ट व पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट जाना पड़ता था।
- हवाई परिवहन के साथ ही वंदे भारत ट्रेन को भी मोदी हरी झंडी दिखाएंगे, फारबिसगंज से जोगवानी के लिए चलेगी।
अररिया |
सीमांचल व कोसी क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले पिछड़े जिलों के रहवासियों के लिए हवाई सफर आसान हो जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के आठ साल कहे शब्दों में कहें तो ‘हवाई जहाज में हवाई चप्पल पहने लोग आसानी से यात्रा कर सकेंगे क्योंकि अब दोनों क्षेत्रों के लोगों को बागडोगरा या दरभंगा एयरपोर्ट जाने के लिए तीन से चार घंटे का अतिरिक्त सफर करने से मुक्ति मिलेगी। पूर्णिया में हवाई अड्डा शुरू होने से पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा के लोगों को सीधा लाभ होगा। आज प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया में पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्धाटन करेंगे, जहां से व्यावसायिक उड़ानें आज ही शुरू हो जाएंगी। इसको लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
सीमांचल के अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज और कोसी क्षेत्र के जिले सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के लोग नौकरियां करने के लिए देश के बड़े शहरों जैसे- मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बंगलुरु, कोलकाता, पुणे, जयपुर और गुवाहाटी में रहते हैं। साथ ही, खाड़ी देशों के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड में भी सीमांचल के लोग बसे हुए हैं। इन्हें घर आने-जाने के लिए अब तक बागडोगरा (प. बंगाल), दरभंगा या पटना एयरपोर्ट पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब उनके लिए अपने घर से पचास किलोमीटर के भीतर ही हवाई यात्रा संभव हो जाएगी।
छोटे शहरों के लिए हवाई सफर होगा आसान
आठ साल पहले पीएम मोदी ने छोटे शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ने की योजना ‘उड़ान’ (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) का शुभारंभ किया था। तब उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि हवाई जहाज में भी हवाई चप्पल पहनने वाले बैठें। सीमांचल के पिछड़े इलाके के लोगों के लिए यह सच साबित होने जा रहा है। पूर्णिया एयरपोर्ट इसी ‘उड़ान’ योजना के तहत संचालित किया जाएगा। इसका उद्देश्य छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ना है।
बता दें कि राज्य सरकार ने मार्च में पेश किए गए बजट में बिहार में 15 नए हवाई अड्डे विकसित करने की योजना की घोषणा की थी, जिसकी अनुमानित लागत 115 करोड़ रुपये है।
कोलकाता के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ानें होंगी
पूर्णिया हवाई अड्डा से इंडिगो के अलावा, स्टार एयर भी 15 सितंबर से अहमदाबाद और पूर्णिया के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानें शुरू करेगी। इसके अलावा कोलकाता के लिए भी सेवा शुरू होगी। यह एयरलाइन कोलकाता के लिए सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) उड़ानें संचालित करेगी।
अररिया से नई रेलवे लाइन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लाभ होगा
पूर्णिया एयरपोर्ट और वंदे भारत ट्रेन के साथ-साथ उत्तरी क्षेत्र के लोगों के लिए नई रेलवे पटरी पर ट्रेन चलने की सुखद आवाज सुनाई देगी। 15 सितंबर को पूर्णिया से ही रिमोट के जरिए पीएम मोदी अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। इस रेलवे लाइन के जरिए अररिया-गलगलिया होकर सिलीगुड़ी तक छोटे रास्ते से होकर यात्रा पूरी होगी, जिससे समय की बचत होगी और स्थानीय रोजगार में लाभ होगा। नई रेलवे लाइन बन जाने से बाढ़ के कारण सिकटी, पलासी, कुर्साकांटा, टेढ़ागाछ, बहादुरगंज और दिघलबैंक के लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यह समस्या समाप्त होने वाली है।
जोगबनी तक चलेगी वंदे भारत
इस दिन वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन भी होगा, जो अररिया जिले के नेपाल सीमा से से सटे जोगबनी रेलवे स्टेशन से पटना के लिए पूर्णिया से पीएम रवाना करेंगे।
