- बिहार के रोहतास जिले से राहुल-तेजस्वी ने वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की थी।
- गृह मंत्री अमित शाह ने रोहतास आकर राहुल की यात्रा को ‘घुसपैठियों’ से जोड़ा।
रोहतास | अमित कुमार
बिहार के रोहतास जिले में क्षेत्रीय नेताओं से मिलने पहुंचे अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी बिहार में घुसपैठिया बचाओ यात्रा कर रहे थे’। उनकी यात्रा बिहार में अच्छी शिक्षा लाने, रोजगार देने, बिहार में 24 घंटा बिजली देने, हर गांव में रोड बनवाने एवं वोट चोरी के खिलाफ नहीं थी, बल्कि उनकी यात्रा का विषय देश में घुसपैठियों को बचाना था। गौरतलब है कि इसी सप्ताह पूर्णिया दौरे के दौरान पीएम ने बिना नाम लिए विपक्ष पर घुसपैठियों का समर्थन करके स्थानीय डेमोग्राफी बदलने का आरोप लगाया था, इसी लाइन पर अमित शाह ने भी भाषण दिया है।
राहुल सब कुछ घुसपैठियों को देना चाहते हैं..
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार में घुसपैठिया बचाओ यात्रा कर रहे थे। अमित शाह ने लोगों से पूछा कि क्या घुसपैठियों को मुफ्त राशन, रोजगार, नौकरी, वोट का अधिकार, 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज आदि मिलना चाहिए? लेकिन राहुल गांधी हमारे युवाओं की जगह सब कुछ बांग्लादेश के घुसपैठियों को देना चाहते हैं।
लालू यादव पर भी हमला किया
इस दौरान अमित शाह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अगर पूरे जीवन भी मुख्यमंत्री रहें, तो इतना काम नहीं कर सकते। इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, लैंड फार जाब घोटाला समेत अपराध को बढ़ावा देकर बिहार को पीछे धकेल दिया।
कार्यकर्ताओं से कहा- घर-घर जाकर षणयंत्र बताएं
क्षेत्रीय बैठक को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से सरकार की खूब उपलब्धियां गिनाई और उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप घर-घर जाएं और लोगों से एनडीए सरकार की उपलब्धियों एवं विरोधियों को षड्यंत्र को बताएं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को मालिक कहा। शाह ने कहा कि ‘सिर्फ बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जहां बूथ अध्यक्ष भी प्रधानमंत्री बन सकता है। उन्होंने कहा कि हमें आज यहां से तय कर के जाना है कि इस क्षेत्र की 80 फीसदी सीटें हमारे पास हो। ये संकल्प हमें लेकर जाना है। मंच पर उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा नेता विनोद तावड़े, भाजपा नेता ऋतुराज सिंहा, बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री संतोष कुमार सिंह, पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।
