- राहुल ने मुजफ्फरपुर में कहा- “मोदी जी ने छठ का ड्रामा करने के लिए यमुना नदी में तालाब बनवाया, वे वोट के लिए नाच भी सकते हैं।”
दरभंगा/पटना/मुजफ्फरपुर/रोहतास |
बिहार में पहली चुनावी जनसभा करने आए LOP राहुल गांधी के पीएम मोदी को लेकर दिए बयानों पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज की। बेगूसराय में जनसभा करने आए भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह ने राहुल के बयान को पीएम मोदी ही नहीं पूरे बिहार का अपमान बताया।
एक टीवी इंटरव्यू में वे बोले कि “अगर मोदी जी छठ का सम्मान करते हैं तो ये राहुल गांधी को नौटंकी लगता है, ये राहुल का जी मोदी जी का अपमान नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने छठ मैया के सारे भक्तों का अपमान किया है।”
“प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करते-करते, राहुल जी छठ मैया का अपमान कर बैठे हैं। उन्होंने बिहार के सभी लोग और पूर्वांचलियों का अपमान किया है। मैं मानता हूं कि उन्हें बिहार चुनाव में इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगताना पड़ेगा।” – अमित शाह, गृह मंत्री
इससे पहले अमित शाह ने दरभंगा की रैली में कहा कि , “क्या यह महाठगबंधन बिहार का भला कर सकता है? बिहार का भला केवल नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ही कर सकती है। लालू जी अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और सोनिया जी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। दोनों ही पद ख़ाली नहीं हैं।”
राहुल ने क्या कहा ?
राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में कहा, “उन्हें सिर्फ़ आपका वोट चाहिए, अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे, उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे।”
राहुल ने आगे कहा- “चुनाव से पहले जो भी करवाना है, करवा लो क्योंकि चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी नहीं दिखाई देंगे। चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी जी अंबानी जी की शादी में दिखाई देंगे। किसानों-मज़दूरों के साथ नहीं बल्कि सूट-बूट वालों के साथ दिखाई देंगे।”
भाजपा चुनाव प्रभारी बोले- राहुल ने सभी हदें पार कर दीं
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के बयान को “एक लोकल गुंडे जैसी” भाषा बताया है। बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि “राहुल गांधी ने सभी हदें पार कर दीं।”
बिहार के डिप्टी सीएम सिन्हा ने तेजस्वी और राहुल को ‘अप्पू-पप्पू’ कहा
लखीसराय (गोपाल प्रसाद आर्य) |
बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिंहा ने लखीसराय में राहुल गांधी के बयान की प्रतिक्रिया में कहा कि “दोनों अप्पू और पप्पू सोने की चम्मच लेकर जन्म लिए हैं।” उन्होंने कहा कि “ये दोनों (तेजस्वी व राहुल) अनुकंपा की राजनीतिक कर रहे हैं, जमीन में इनकी कोई इनका विरासत नहीं है, अगर परिवार का नाम हटा दें तो इनकी कोई पहचान नहीं है इसलिए ऐसे लोगों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है।”
साथ ही उन्होंने महागठबंधन के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि “ये लोग टपोरी-संगीन लोग हैं जो बडे़-बडे वादे कर रहे हैं, इन्हें कोई वादा तो निभाना नहीं है।” बता दें कि लखीसराय में 30 अक्तूबर को गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा होने के चलते डिप्टी सीएम ने जिला आकर तैयारियों का जायजा लिया।

