Site icon बोलते पन्ने

रोहिणी आचार्य ने फिर दुख जताया- भाई से नाता तोड़ा, मां-पिता से नहीं; सवाल पूछा तो बोले- ‘तुम ससुराल जाओ’

दिल्ली में मीडिया से बात करतीं रोहिणी आचार्य

दिल्ली में मीडिया से बात करतीं रोहिणी आचार्य

नई दिल्ली |

लालू यादव-राबड़ी देवी की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार पर मीडिया से रविवार को दोबारा बात की है। रुंधी हुई आवाज में बोलते हुए रोहिणी ने अब स्पष्ट किया है कि उनकी मां (राबड़ी देवी), पिता (लालू प्रसाद) और बहनें उनके साथ हैं। उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव से रिश्ता तोड़ा है।

रोहिणी ने मीडिया के सामने कहा कि अब वे अपनी ससुराल मुंबई जाकर कुछ दिन रहेेंगी, उनके साथ हुए दुर्व्यवहार से उनकी सास काफी चिंतित हैं। उन्होंने बोला-

“जिस घर में भाई हो तो उस घर में भाइयों का भी योगदान होना चाहिए। क्या सारा बलिदान बेटी दें? और बेटी जब कुछ सवाल पूछे तो आप बोल दें कि तुम ससुराल जाओ, तुम्हारी शादी हो गई है।”

 

‘चप्पल मारकर घर से निकाला’

बता दें कि शनिवार की रात रोहिणी ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के कहा था कि उनके साथ दुर्व्यवहार (चप्पल मारकर, गाली देकर घर से निकालने) हुआ। उन्होंने पार्टी की हालत (हालिया रिजल्ट) को लेकर जब पार्टी के चाणक्य (रणनीतिकार) से सवाल पूछा तो उन्हें चप्पल मारकर और गाली देकर घर से निकाल दिया गया।

उन्होंने इस स्थिति के लिए तेजस्वी यादव, उनके राजनीतिक सलाहकार संजय यादव और पार्टी की सोशल मीडिया संभालने वाले करीबी दोस्त रमीज नेमत को जिम्मेदार ठहराया है।

 

डॉ. रही हैं रोहिणी, पिता को किडनी दी

रोहिणी ने MBBS की पढ़ाई करके प्रैक्टिस की और अब एक होममेकर हैं। उन्होंने राजनीति में भी हाथ अजमाया पर जीत नहीं सकीं। अपने पति और तीन बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं। वे पहली बार तब चर्चा में आई थीं जब अपने पिता लालू यादव को किडनी दान की थी।


रोहिणी यादव के मामले पर किसने क्या कहा..

 

मामा साधु यादव बोले- ‘भांजी के साथ जो हुआ वो गलत है’

इस प्रकरण पर राबड़ी देवी के भाई और रोहिणी के मामला साधु यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने समाचार एजेंसी IANS से कहा कि

“उन्होंने अपनी बहन के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा है पर उनकी भांजी के साथ जो हुआ वो ठीक नहीं है।”

 

चिराग पासवान बोले- ‘प्रार्थना है कि जल्द पारिवारिक विवाद सुलझे’

मीडिया से बात करते हुए NDA सहयोगी लोजपा(रामविलास) पार्टी के प्रमुख व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने काफी सधी हुई प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- “मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, क्योंकि जब एक परिवार ऐसी कठिन परिस्थितियों से गुज़रता है तो वो किस मानसिक दबाव से गुज़र रहा है, इसका अंदाज़ा मुझे है।”

“राजनीतिक मतभेद के बाद भी मैंने लालू जी के परिवार को अपना परिवार माना है। ऐसे में बस मैं इतनी प्रार्थना करता हूं कि जल्द से जल्द ये पारिवारिक विवाद सुलझे।”

बिहार बीजेपी अध्यक्ष बोले- ‘लालू जी बाहरी से परिवार को बचाएं’

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने PTI से कहा, “यह तो उचित नहीं है कि एक व्यक्ति पूरे परिवार को बिखेर दे। जिस बेटी ने किडनी देकर लालू जी की जान बचाई, आज उसको रोड पर निकाल दिया जाए और चप्पल मारने जैसी बातें आए, ये दुखद है।

“मैं लालू यादव और राबड़ी देवी से इतना जरूर कहूंगा कि बाहरी आदमी आपके परिवार को बिखेर रहा है, उसे बचाइए।”

 

Exit mobile version