Site icon बोलते पन्ने

रोहतास : दो लड़कों की रील ने माहौल बिगाड़ा, RAF तैनात

रोहतास | अमित कुमार

दो युवा लड़कों की ओर से धार्मिक भावना भड़काने की मंशा से बनाई गई रील के चलते जिले में सोमवार की शाम आठ बजे से माहौल बिगड़ने लगा जो देर रात होते-होते वबाल में बदल गया। बाजार बंद होने के समय दो समुदाय के लोगों के बीच शुरू हुए वबाल में एक दुकानदार का सिर फट गया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। तनावपूर्ण माहौल की संवेदनशीलता को देखते हुए रात एक बजे तक मौके पर पुलिस मौजूद रही और रैपिड ऐक्शन फोर्स ने गश्ती की।

सासाराम में स्थिति को नियंत्रित करती पुलिस।

‘मौके पर हिन्दू’ लिखे वीडियो को वायरल किया 

जिले में एक वीडियो (रील) वायरल होना शुरू हुआ जिसमें बाइक चला रहा एक नवयुवक अन्य समुदाय के धार्मिक स्थल से गुजरते हुए गाली देता है। बाइक में पीछे बैठे दोस्त का चेहरा सेल्फी वीडियो में दिख रहा है जो अपने धार्मिक स्थल की ओर देखते हुए दोस्त की दी हुई गाली को दोहराता है। इस वीडियो के ऊपर ‘जय श्री राम’ व ‘Hindus Spotted in this area’ (मौके पर हिन्दू पहुंचे) लिखा हुआ है। आगामी चुनावों को देखते हुए इसे संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि कोई भी घटना इस समय माहौल को गंभीर बना सकती है।

मौके पर गश्त करती आरपीएफ

वीडियो चार-पांच दिन से इलाके में वायरल 

आम लोगों के मुताबिक, यह वीडियो चार-पांच दिनों से लोकल व्हाट्सऐप ग्रुपों व अन्य सोशल मीडिया मंचों पर सर्कुलेट हो रहा था, हालांकि रविवार को दो समुदायों के बीच बवाल हो जाने के बाद यह पुलिस के संज्ञान में आया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह धार्मिक स्थल जिले में कहां पर है? अथवा जिले से संबंधित है भी या नहीं? इस मामले में पुलिस ने जांच करके जानकारी देने की बात कही है। हमारी ओर से वीडियो में दिख रहे इंस्टाग्राम हैंडिल को सर्च किया गया पर लगता है कि अब यह खाता डीएक्टिवेट हो चुका है।

बवाल में घायल हुए दुकानदार मनोज कुमार।

वायरल वीडियो से गुस्साए लोग, दुकानदार का सिर फटा

बताया जाता है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने आरोप लगाया कि धर्म से जोड़कर एक वीडियो वायरल किया गया, जिसके बाद अफवाह फैल गई और एक पक्ष के कुछ लड़के इकट्ठे होकर शोर-शराबा करने लगे। इसी बीच अपनी दुकान बंद करके घरों को लौट रहे कुछ लोगों के साथ बदसलूकी एवं मारपीट हुई। इसी में सासाराम के धर्मशाला मोड पर स्थित एक रेडीमेड दुकानदार मनोज कुमार गुप्ता का सिर फट गया है। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने चोट लगने की शिकायत की है। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची है तथा लोगों से शांति की अपील की है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण एवं शांतिपूर्ण हो गया है।

सासाराम में स्थिति को नियंत्रित करती पुलिस।

वीडियो के बारे में पूछताछ को तीन लोगों को उठाया

इस मामले पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको जांच किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

एसडीपीओ दिलीप कुमार मंडल

हालांकि पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि हिरासत में लिए गए लोग किस पक्ष के हैं। साथ ही यह भी नहीं बताया गया है कि दुकानदार की ओर से केस दर्ज किस पक्ष पर करवाया गया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स, पुलिस बल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे शांति बनाए रखें। किया जा रहा शांति बनाने के लिए

(नोट — आगे सूचना आने पर इस खबर को अपडेट किया जा सकता है।)

Exit mobile version