- 12 साल की बच्ची शाम सात बजे ट्यूशन पढ़कर अकेले घर लौट रही थी।
- सिविल सर्जन ने बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि की है, गले पर निशान मिले।
रोहतास | अविनाश श्रीवास्तव
बिहार के रोहतास जिले में 12 साल की एक बच्ची को अगवा करके रेप करने और फिर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। यह घटना जिले के नासरीगंज थानाक्षेत्र की है। घटना के समय बच्ची ट्यूशन पढ़कर घर लौटने वाली थी, उससे पहले ही उसे अगवा कर लिया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की पुष्टि की है।
बच्ची के शव की जांच करने पर उसके गले में निशान मिले हैं, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार (12 दिसंबर) सुबह हुआ।
बच्ची के साथ रेप के बाद मर्डर की घटना सामने आयी है, इसमें अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। – रोशन कुमार, SP
ट्यूशन पढ़कर छोटे भाई को लेने गई थी
पोस्टमार्टम पर मौजूद बच्ची के पिता ने कहा कि उनकी बच्ची शाम को सात बजे के आसपास अपनी ट्यूशन पढ़कर सौ मीटर की दूरी पर अपने छोटे भाई को ट्यूशन से लेने गई। इस दौरान ही वे लापता हो गई। दोनों बहन-भाई ट्यूशन पढ़कर शाम को घर आते थे, ये ट्यूशन पड़ोस के गांव में थी। उन्होंने कहा कि “मेरी बेटी का रेप करके उसका गला दबाया गया है।”
बेटी पढ़ाओ का नारा… देने वाली सरकार कहां है?
पोस्टमार्टम हाउस पर खड़ी एक महिला ने मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों के सामने सवाल उठाया कि सरकार कहती है कि “बेटी पढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ..और ये बच्ची पढ़ने जाते हुए ही इस तरह मार दी गई, आखिर सरकार कहां है?” पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनोें ने यह इकट्ठा होकर विरोध जताने की भी कोशिश की, हालांकि प्रशासन के कार्रवाई के आश्वासन पर वे घर चले गए।
झाड़ियों में मिला बच्ची का शव
जब बच्ची अपने भाई को लेने उसकी कोचिंग नहीं पहुंची तो उसे ढूंढा जाना शुरू हुआ। बच्ची का शव उसके गांव में ही झाड़ियों के पास मिला। पिता ने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।
बच्ची से रेप किया फिर हत्या : सिविल सर्जन
इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का पुष्टि किया है। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म के बाद ही शायद बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है, जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा। उन्होंने दुष्कर्म को लेकर समाज में जागरूकता की जरूरत को पर भी जोर दिया और कहा कि ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा देकर सामाजिक रूप से बहिष्कार करना चाहिए। ताकि ऐसी मानसिकता वाले लोग इस तरह का कदम उठाने से पहले सौ बार सोचें।

