Site icon बोलते पन्ने

सासाराम : बच्ची घर के सामने खेलते हुए लापता हुई, कुंए से मिला शव

सासाराम | अमित कुमार

जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षितणाताढ गांव के समीप एक कूंए से 9 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और मृत बच्ची की पहचान क्षितणाताढ गांव निवासी लखन कुमार सिंह के 9 वर्षीय पुत्री आकृति कुमारी के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर विलाप करते परिजन।

घर के बाहर खेल रहते हुए हुई लापता

बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी गुरुवार को घर के पास खेल रही थी और थोड़ी देर बाद अचानक वह वहां नहीं दिखी तो सबसे ढूंढना शुरू किया। शाम तक भी बेटी घर नहीं लौटी तो पूरे गांव में खोजा गया पर उसका कोई पता नहीं लगा। तब जाकर पिता ने पुलिस थाने को फोन पर सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंची और देर रात तक खोजबीन की पर हाथ खाली रहे।

कुएं के पास शव मिलने के दौरान खड़े पुलिस अधिकारी।

अगले दिन कुएं से मिला शव

पिता लखन सिंह ने बताया कि अगले दिन शुक्रवार को भी ग्रामीणों की मदद से भी दोबारा खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान गांव से बाहर एक कुएं में शव मिलने की सूचना मिली और वहां जाकर देखा तो आकृति का शव कुएं में तैर रहा था। पिता ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने किसी के साथ कोई विवाद होने से इनकार किया।

फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए

शव मिलने की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी-वन दिलीप कुमार भी एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गे और घटनास्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा किए गए। मामले में अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुएं से 9 वर्षीय बच्ची का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version