- मोनिया बाबा राजकीय समारोह के तहत मंगलवार रात चल रहा था सांस्कृतिक कार्यक्रम
- घटना से समय सारण प्रमंडल के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे
महाराजगंज (सीवान) | रवींद्र कुमार गुप्ता
सीवान में पुलिस अधिकारी एक राजकीय कार्यक्रम में व्यस्त हुए और उसी समय मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे अपराधियों ने महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को गोलियों से भून डाला। 25 वर्षीय दिव्यांग को महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं महाराजगंज थाना अध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे और हत्या के कारणों को जानने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों व परिजनों से पूछताछ की, हालांकि अभी कारण स्पष्ट नही हो सका है।
दुकान पर खड़ा था, बाइक से आए दो बदमाश
महाराजगंज थाना क्षेत्र के दूधी टोला गांव में मंगलवार की रात बाइक पर सवार अपराधियों ने मुन्ना यादव (25) पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया और मौके पर हड़कंप मच गया। घटना के समय मुन्ना यादव एक गुमटीनुमां दुकान के पास बैठा था, तभी बेखौफ अपराधियों ने हमला कर दिया। मुन्ना पैर से विकलांग था और दुकान चलाता था, उसके पिता का नाम शंकर यादव है जो दूधी टोला के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक पर दो लोग सवार थे, हालांकि कोई यह स्पष्ट नहीं कर सका कि बदमाश किस तरफ भागे।
सारण प्रमंडल के आला अधिकारी जिले में थे मौजूद
बताया जा रहा है कि मंगलवार की संध्या से ही मुख्यालय में मोनिया बाबा राजकीय समारोह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सारण प्रमंडल के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी डीआईजी, एसपी व अन्य आला अधिकारी मौजूद थे। जानकारों का कहना है कि जिले में प्रमंडल स्तर के पुलिस व प्रशासनिक अफसर का दौरा होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना का हो जाना कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती है।
(नोट – इस घटना पर अधिक जानकारी सामने आने पर स्टोरी को अपडेट किया जा सकता है।)
