- पीएम मोदी के करुर जिले में हुई भगदड़ को लेकर दुख व्यक्त किया है।
- बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा।
- भीड़ बढ़ने से भगदड़ हुई और लोगों की दम घुटने से भी मौत की खबर।
नई दिल्ली |
तमिलनाडु के करुर जिले में अभिनेता से नेता बने तमिलागा वेत्री कझागम (TVK) प्रमुख विजय की रैली में शनिवार को भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 6 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं।
घटना वेलुसामीपुरम में ‘वेलिचम वेलियरू’ (Let There Be Light) अभियान रैली के दौरान हुई, जहां हजारों समर्थक जुटे थे। 10 हजार लोगों की अनुमति ली गई थी और 50 हजार से अधिक लोग पहुंच गए थे जिससे भीड़ बेकाबू हो गई। घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को करुर का दौरा करने का ऐलान किया है। स्टालिन ने स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम और जिला कलेक्टर को इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
भीड़ बढ़ने से एंट्री गेट टूटे
गौरतलब है कि विजय ने 2026 विधानसभा चुनाव से पहले ‘वेलिचम वेलियरू’ अभियान शुरू किया और यह पहली बड़ी रैली थी। जहां उन्होंने DMK पर हवाई अड्डा वादे तोड़ने का आरोप लगाया। रैली के दौरान भीड़ बढ़ने से प्रवेश द्वारों पर दबाव पड़ा। पूर्व में TVK इवेंट्स में भी सुरक्षा चूक हुई थी। रैली में हुई भगदड़ को लेकर विजय ने कहा, “यह दुखद है, मैं प्रभावित परिवारों के साथ हूं।
मोदी ने ट्वीट करके शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “करुर रैली की दुखद घटना से व्यथित हूं, मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

