Site icon बोलते पन्ने

तेजस्वी यादव ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके धीमी काउंटिंग कराने को लेकर चेतावनी दी

तेजस्वी ने गुरुवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्लो वोटिंग की संभावना जतायी।

तेजस्वी ने गुरुवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्लो वोटिंग की संभावना जतायी।

पटना | हमारे संवाददाता

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग से ठीक पहले गुरुवार रात (13 नवंबर) को तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “हम लोग चुनाव जीत रहे हैं, जो भी अधिकारी किसी के इशारे पर काम करेंगे, उनको सोचना चाहिए कि वो गलत कर रहे हैं।”

नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि “कुछ अधिकारियों से हमें जानकारी मिली है कि सरकार ने काउंटिंग स्लो कराने की रणनीति बनाई है।”  उन्होंने कहा कि “मतगणना को लेकर कुछ अफवाहें और रणनीतियां चल रही हैं, लेकिन जनता ने इस बार साफ जनादेश दिया है, हम लोग चुनाव जीत रहे हैं।”

यह बयान ऐसे समय में आया है, जब 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने वाली है। यादव ने चुनाव आयोग से पारदर्शिता बनाए रखने और अधिकारियों पर दबाव डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने 2020 के चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि तब भी काउंटिंग में देरी हुई थी, जो उनकी पार्टी के लिए नुकसानदेह रही।

बता दें कि बिहार में दो चरणों में हुए मतदान के बाद 14 नवंबर को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी।


 

राजद का आरोप- बिहार के मुख्य सचिव के घर पहुंचे बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन

राजद ने गुरुवार रात को ट्वीट करके आरोप लगाया है कि बिहार के मुख्य सचिव के घर पर बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन पहुंचे। राजद ने ट्वीट किया-

“@ECISVEEP क्या कर रहा है? मंत्री नितिन नवीन , मुख्य सचिव और ED के चंगुल में फंसे मुख्यमंत्री के भ्रष्ट सलाहकार DK के बीच क्या सामाजिक संबंध है, सम्पूर्ण बिहार जानता है। हम समाजवादी लोग पीढ़ियों तक अन्याय को याद रखते है।”

गौरतलब है कि बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का सरकारी आवास पोलो रोड पर है और नेता प्रतिपक्ष उसी रोड पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपने सरकारी आवास में रहते हैं।


 

मतगणना धीमी की आशंका पर राजद नेता ने ‘जेन-जी’ की चेतावनी दे दी, FIR दर्ज

राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुनील सिंह ने 13 नवंबर को आरोप लगाया कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में हल्के काउंटिंग कराकर आरजेडी के कई उम्मीदवारों को जबरन हरा दिया गया था। उन्होंने चेतावनी कि ऐसा इस बार नहीं होना चाहिए।  उनके इस बयान के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

सुनील सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “वोटों की गिनती की प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों से मेरा आग्रह है कि जनता ने जिसे जिताने के लिए अपना वोट दिया है, अगर आप उसे हराते हैं तो उसके बाद जो दृश्य आपको नेपाल में रोड पर देखने को मिला है, जो बांग्लादेश में देखने को मिला है, जो श्रीलंका में देखने को मिला है वही दृश्य आपको बिहार के रोड पर भी देखने को मिलेगा।”

 

Exit mobile version