- आठवें राउंड की काउंटिंग में जाकर तेजस्वी यादव अपने भाजपा प्रतिद्वंदी से कुछ आगे निकल पाए थे।
पटना |
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव ने भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार से कड़ी टक्कर के बाद जीत हासिल की है।
चुनाव आयोग के रिजल्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने 14532 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
तेजस्वी को 1,18,597 वोट मिले और प्रतिद्वंदी सतीश कुमार को 1,04065 वोट मिले।
यह सीट तेजस्वी के लिए व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का सवाल थी, जहां मतगणना के शुरुआती दौर में भाजपा आगे थी, लेकिन अंतिम राउंड में RJD को जीत मिली है।
सात राउंड काउंटिंग तक पिछड़े रहे, दिनभर टेंशन रही
आठवीं राउंड काउंटिंग में जाकर तेजस्वी यादव को 286 वोट के साथ लीड मिली। इससे पहले लगातार वे पीछे थे। भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार यादव ने 3 हजार वोटों के बढ़त बनाए रखी थी।
बता दें कि राघोपुर सीट को हमेशा से ही राजद का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है।
लालू यादव और तेजस्वी यादव इस क्षेत्र से लगातार चुनाव जीतते आए हैं, ऐसे में कड़ी टक्कर मिलना दर्शाता है कि अपने गढ़ में भी लोग तेजस्वी के पूरी तरह समर्थन में नहीं थे।
भाजपा प्रत्याशी ने EBC-OBC का लामबंद किया
राघोपुर में 68.54% मतदान हुआ, जिसमें यादव-मुस्लिम वोट बैंक ने तेजस्वी को बढ़त दिलाई। पर भाजपा के सतीश कुमार ने OBC और EBC वोटरों को लामबंद कर कांटे की टक्कर दी, हालांकि तेजस्वी की स्थानीय पकड़ आखिर में भारी पड़ी।

