- वर्चुअल युवा संवाद में पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापन के समय 40 सेकंड तक हाथ जोड़े रहे नीतीश कुमार।
- राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत पर सवाल पूछा, BJP पर आरोप लगाया।
पटना/नई दिल्ली|
चुनाव करीब आते ही नीतीश कुमार की सेहत का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा में आ गया। इस बार तेजस्वी यादव ने एक वीडियो को ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर प्रश्न उठाया है।
तेजस्वी का ट्वीट (साभार -एक्स)
दरअसल राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट करके पूछा है कि ” क्या अजीब हरकते करते मा. मुख्यमंत्री जी आपको मानसिक रूप से स्वस्थ दिखाई दे रहे है?”
दरअसल वीडियो में नीतीश कुमार लगातार 40 सेकंड तक हाथ जोड़े अभिवादन कर रहे हैं और इसी दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कॉन्फ्रेंस में जुड़े पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ जोड़कर लगातार एक मुद्रा में बने रहने का वीडियो ट्वीट करके उनकी सेहत पर सवाल उठाए और BJP को इसके लिए आरोपी कहा। (साभार – एक्स)
पीएम मोदी को धन्यवाद ज्ञापन के दौरान लगातार हाथ जोड़े रहे
इस वीडियो में नीतीश कुमार के कथित ‘अजीब हरकत’ की स्वतंत्र जांच करने के लिए हमने भारतीय जनता पार्टी के यूट्यूब चैनल पर मौजूद 4 अक्तूबर के कार्यक्रम का वीडियो बरीकी से देखा। इस वीडियो के 27 मिनट पर वह दृश्य शुरू होता है, जिसे तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया।
दरअसल इस दौरान बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी, पीएम नरेंद्र मोदी को बिहार के युवाओं के लिए शुरू की गईं योजनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर झुकाकर हाथ जोड़ लेते हैं और लगातार 40 सेकंड तक नमस्कार की मुद्रा वाले हाथों को सिर से लगाकर नमस्कार करते दिख रहे हैं।
जब डिप्टी CM सम्राट चौधरी, पीएम को बिहार के युवाओं की योजनाओं के लिए धन्यवाद दे रहे हैं, उसी दौरान सीएम लगातार हाथ जोड़े रहे। (साभार – BJP यूट्यूब चैनल)
फिर वह अपनी बायीं ओर देखते हैं और हाथ आपस में मसलकर नमस्कार मुद्रा हटा लेते और फिर सीधी अवस्था में बैठ जाते दिख रहे हैं।
बता दें कि यह वीडियो शनिवार (4 अक्तूबर) को हुई एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का है, जिसमें इन तीनों नेताओं के अलावा वीडियो में ऑनलाइन जुड़े बिहार के आम लोगों को भी देखा जा सकता है।
यह भी संभव है कि नीतीश कुमार इस दौरान युवाओं की ओर नमस्कार कर रहे हों क्योंकि वीडियो में सभी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हैं।
JDU ने प्रतिक्रिया नहीं दी
तेजस्वी यादव का यह ट्वीट एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो गया है, हालांकि JDU की ओर से तेजस्वी के इस आरोप पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
CM की ऐसी छवि के लिए BJP पर आरोप लगाया
तेजस्वी ने 5 अक्तूबर को किए अपने ट्वीट के जरिए न सिर्फ CM नीतीश कुमार की सेहत पर सवाल किया है, बल्कि बीजेपी पर सवाल उठाया है कि नीतीश कुमार को ‘अजीब हरकतें करता हुआ क्यों प्रजोक्ट किया जा रहा है?’
तेजस्वी का ट्वीट है –
“एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस दयनीय स्थिति में देख आपको कैसा लग रहा है? क्या अजीब हरकते करते मा॰ मुख्यमंत्री जी आपको मानसिक रूप से स्वस्थ दिखाई दे रहे है? क्या साजिशन इनकी ऐसी हालत बीजेपी के इशारे पर इनकी ख़ास भूंजा पार्टी ने प्रसाद या अन्य खाद्य पदार्थ खिलाने के बहाने की है? बिहार के बहुसंख्यक यह सच्चाई जानना चाहते है?” – तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री
समझिए क्या है भूंजा पार्टी, जिसका तेजस्वी ने जिक्र किया
स्थानीय मीडिया के बीच नीतीश कुमार की ‘भूंजा पार्टी’ की काफी चर्चा रहती है। वैसे तो बिहार में शाम के समय लोग चना, मकई, फरही आदि खाते हैं जो स्थानीय भाषा में भूंजा कहलाता है। पर नीतीश कुमार की ऐसी पार्टी के कई राजनीतिक मायने निकाले जाते रहे हैं।
दरअसल कहा जाता है कि नीतीश कुमार अपने मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार की शाम को ऐसी बैठकी करते हैं, जिसमें उनके करीबी नेता जैसे- अशोक चौधरी, संजय झा, विजय कुमार चौधरी और कुछ IAS अधिकारी भी होते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, एक समय तक नीतीश कुमार की भूंजा पार्टी में आरसीपी सिंह भी शामिल हुआ करते थे। नीतीश कुमार की सरकार पर आरोप लगते रहे हैं कि “‘भूंजा पार्टी’ के लोग ही सरकार चला रहे हैं, ये लोग ही ट्रांसफर पोस्टिंग, टेंडर मैनेजमेंट व अन्य सरकारी तंत्र का हिस्सा हैं।”
ऑनलाइन कार्यक्रम में पीएम ने सीएम की तारीफ की थी
तेजस्वी ने जिस वीडियो का 1:14 सेकंड का हिस्सा ट्वीट किया है, वह बिहार के युवाओं से वर्जुअल संवाद कार्यक्रम से जुड़ा है। गौरतलब है कि इस वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं को जंगलराज की याद दिलाते हुए सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के युवाओं से कहा था, “जिस पेड़ की जड़ों में कीड़ा लग जाता है, उसे फिर खड़े करने में बहुत मेहनत लगती है। RJD के राज में बिहार में वही कीड़े लग गए थे। नीतीश जी के साथ मिलकर हम बिहार को फिर पटरी पर लाए।”
इस कार्यक्रम में बिहार समेत देशभर के युवाओं के लिए 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश से 1000 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के विकास के लिए PM-सेतु योजना का शुभारंभ हुआ। वहीं, बिहार के इंटर पास युवाओं के लिए शुरू हुई योजना का भी जिक्र हुआ।
CM नीतीश कुमार की सेहत पर पहले भी उठे सवाल
नीतीश कुमार की सेहत को लेकर बार-बार सवाल उठते रहे हैं, जो उनके व्यवहार और बयानों से जुड़े विवादों से उभरे हैं:
- PK ने मेंटल हेल्थ पर सवाल उठाए (मई 2025): प्रशांत किशोर ने 23 मार्च 2025 को दावा किया कि “नीतीश कुमार मानसिक रूप से अक्षम हैं और राज्य के हालात से अनजान हैं। उन्होंने BPSC प्रदर्शन और वायरल वीडियो का हवाला देते हुए इस्तीफे की मांग की।”
- PM का नाम भूलने का विवाद (फरवरी 2025): 24 फरवरी 2025 को पटना में एक रैली में नीतीश ने पीएम का नाम भूलकर “हमारा PM वाजपेयी, नीतीश कुमार का PM मोदी” कहा, जिससे उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठे।
- अफसर के सिर पर फूलदान रख दिया (फरवरी 2025): 21 फरवरी 2025 को पटना में एक कार्यक्रम में नीतीश ने एक नौकरशाह के सिर पर फूलदान रख दिया, जिसे RJD ने उनकी मानसिक अस्थिरता का सबूत बताया।
- स्वास्थ्य में गिरावट की चिंता (मार्च 2025): कांग्रेस और विपक्ष ने 24 मार्च 2025 को नीतीश की सेहत में बिगाड़ का मुद्दा उठाया, दावा किया कि NDA के साथ गठबंधन के बाद उनकी हालत खराब हुई है।
- अजीब हाव-भाव पर रिपोर्टिंग हुई (फरवरी 2025): 21 फरवरी 2025 को नीतीश कुमार की असामान्य से दिखते व्यवहार व हाव-भाव को स्थानीय मीडिया ने कवर किया, जिससे उनकी सेहत पर सवालिया निशान लगे।
- प्रगति यात्रा के दौरान सवाल (फरवरी 2025): विपक्ष ने दावा किया कि दो महीने की प्रगति यात्रा (21 फरवरी 2025 तक) के बावजूद नीतीश की सक्रियता उनकी सेहत की कमजोरी को छुपा नहीं पाई ।
गौरतलब है कि ये दावे मुख्य रूप से विपक्षी दलों, मीडिया रिपोर्ट्स, और सार्वजनिक घटनाओं पर आधारित हैं, लेकिन सरकार और JDU ने इन्हें खारिज किया है। जानकार कहते हैं कि नीतीश की सेहत पर बहस राजनीतिक और स्वास्थ्य दोनों पहलुओं से जुड़ी है।