Site icon बोलते पन्ने

तेजस्वी की बड़ी घोषणा : सरकार बनी तो सभी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर व जीविका दीदियों को पक्की नौकरी देंगे

  • तेजस्वी ने कहा- सरकार बनी तो दो लाख जीविका दीदियों को स्थायी करेंगे।
  • राज्य के सभी संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने की भी घोषणा की।
  • तेजस्वी ने हाल में हर घर को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था।

पटना | हमारे संवाददाता

तेजस्वी यादव ने 22 अक्तूबर को एक बड़ी चुनावी घोषणा की है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे राज्य के सभी संविदा कर्मचारियों और जीविका दीदियों की स्थायी कर देंगे। साथ ही कहा है कि कॉन्ट्रैक्ट वाले सभी नियोजित शिक्षकों को राजकीय कर्मियों का दर्जा मिलेगा।

यानी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर नौकरी पक्की करने का बड़ा वादा किया है।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने ‘हर घर को एक सरकारी नौकरी’ देने की घोषणा की थी। तेजस्वी की ताजा घोषणा को इसी के अगले चरण के रूप में देखा जा रहा है।

हालांकि राज्य के कॉन्ट्रैक्ट वर्करों को पक्का करने की घोषणा साहसिक मानी जा सकती है क्योंकि हाल के वर्षों में अधिकांश राज्य सरकारें राजस्व बचाने के लिए स्थायी नौकरी की जगह संविदा पर नौकरियां निकाल रही हैं।

पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तेजस्वी ने कहा हमारी सरकार बनते ही जीविका दीदी को स्थायी करेंगे, उनकी सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि बिहार में 2006 से विश्व बैंक की मदद से जीविका योजना चलायी जा रही है, जिसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए महिलाओं को स्वरोजगार दिया जाता है। इन ग्रुपों को चलाने वाली community mobilizer को जीविका दीदी कहते हैं, इनकी संख्या करीब दो लाख है।

इसके अलावा, तेजस्वी ने कहा कि महिला व लड़कियों को फोकस करते हुए उनकी सरकार ‘MAA व BETI योजना लॉन्च करेगी। मां योजना में मकान, अन्न व आमदनी पर फोकस होगा। और बेटी योजना में बेनीफिट, एजुकेशन, ट्रेनिंग और इनकम पर फोकस होगा।

Exit mobile version