नई दिल्ली |
भारत के प्रमुख अखबारों ने दस अक्तूबर के संस्करण में गज़ा युद्ध की पहली योजना पर सहमति बनने की खबर को प्राथमिकता से लिया। द इंडियन एक्सप्रेस ने एक दिन पहले हरियाणा ADGP की आत्महत्या के मामले में जातिगत भेदभाव के आरोपों की उजागर किया था। इन आरोपों को लेकर हरियाणा DGP पर हुई FIR को अखबारों ने प्रमुखता से पहले पन्ने पर छापा। इसके अलावा, ब्रिटेन के साथ हुए बड़े समझौते भी प्रमुख खबर बने।
द इंडियन एक्सप्रेस ने गज़ा में शांति योजना के पहले चरण पर इजरायल व हमास के बीच बनी सहमति को पहली खबर बनाया है। अखबार ने लिखा कि दो साल से जारी युद्ध थम सकता है, हस्ताक्षर करने के आयोजन के लिए ट्रंप इजिप्ट जा सकते हैं।
द टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार ने मोदी की ट्रंप से हुई फोन वार्ता को खबर बनाया है, मोदी ने गज़ा प्लान पर मोदी को बधाई देने के लिए फोन किया था। हालांकि अखबार ने पीएम के ट्वीट के जरिए आई इस जानकारी के उस हिस्से को प्राथमिकता दी गई है, जिसमें मोदी ने लिखा कि उन्होंने ट्रंप से व्यापार मुद्दे पर सहमति बनाने की दिशा में बात की।
द हिन्दू औ हिन्दुस्तान टाइम्स अखबारों ने ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के भारत दौरे के दौरान हुए एक बड़े मिसाइल सौदे को पहली खबर बनाया है।
हरियाणा के ADGP की खुदकुशी के मामले में जातिगत भेदभाव के आरोप में हरियाणा के DGP व 10 अफसरों पर केस होने की खबर दैनिक जागरण और दैनिक हिन्दुस्तान ने लीड लगाई है।
अमर उजाला ने जहरीला कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के निर्माता की गिरफ्तारी को पहली खबर बनाया है। इस कफसिरप के चलते अब तक 20 से ज्यादा छोटे बच्चों की मौत हो चुकी है।

