देश की प्रमुख पांच खबरें :
1- अमेरिकी विदेश मंत्री ने विदेश मंत्री जयशंकर से की फोेन वार्ता, द्विपक्षीय व्यापार व आवश्यक खनिज पर बात हुई, अगले महीने मीटिंग संभव।
2- पं. बंगाल में एक ही व्यक्ति को छह से ज्यादा लोगों के पिता बताने पर चुनाव आयोग भेज रहा नोटिस, ऐसे लोगों को साबित करना अपना संबंध।
3- 10 मिनट में डिलीवरी पहुंचाने वाले कंपनियों को यह डेडलाइन हटानी होगी, श्रम मंत्री ने ब्लिंकिट, जेप्टो, जोमेटो और स्वीगी से इसे हटाने को कहा।
4- भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल में बाबर से जुड़ी किताब पर रखे गए एक सेशन को कर दिया कैंसिल, पुलिस ने कहा था- विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं।
5- आर्मी चीफ ने सालाना प्रेसवार्ता में कहा- हम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जमीनी कार्रवाई के लिए तैयार थे, ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें :
1- ट्रंप ने ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर लगाया 25% अतिरिक्त टैरिफ़, चीन पर सबसे ज्यादा असर, ईरान पर दवाब बनाने को उठाया कदम।
2- ईरान में मरने वालों की संख्या दो हज़ार पहुंची, ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को डटे रहने को कहा। ईरान सरकार के समर्थन में भी प्रदर्शन होने लगे।
3- ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल कराने के लिए तैयार हो रहा विधेयक; उधर, डेनमार्क के पीएम बोले- ग्रीनलैंड ने अमेरिका के बदले हमें चुना।
4- श्रीलंका में प्रस्तावित शिक्षा सुधारों के खिलाफ हुए विरोध के बाद झुकी सरकार, सुधारों को 2027 तक के लिए टाला गया।
5- अमेरिका के मिनिसोटा राज्य के दो बड़े शहरों ने राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ दायर किया केस, इमीग्रेशन से जुड़े केंद्रीय बल की नियुक्ति से नाराज।

