देश की प्रमुख पांच खबरें :
1. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा– SIR व NRC अलग–अलग है, SIR में सिर्फ व्यस्कों को शामिल जाता है। साथ ही कहा– SIR कराना चुनाव आयोग का अधिकार।
2. यूपी में SIR की ड्राफ्ट सूची में 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कटे, अब राज्य में 12.55 करोड़ वोटर रह गए, पहले 15.44 करोड़ वोटर थे।
3. उमर खालिद को जमानत न मिलने के बाद जेएनयू में मोदी व शाह के ख़िलाफ़ लगे नारे, एफआईआर दर्ज, छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कई विद्यार्थियों के नाम शिकायत।
4. लावारिस कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट में बड़ी संख्या में दायर अर्जियों पर जज बोले- इतने तो इंसानों के लिए नहीं आते, सुनवाई प्रभावित हो रही।
5. दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में मस्जिद परिसर में आधी रात चला बुलडोजर, विरोध में पत्थरबाजी, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें :
1. ट्रंप ने लगातार दूसरे दिन पीएम मोदी पर दिया बयान, बोले- “भारत ने अपाचे हैलिकॉप्टर ऑर्डर किए थे और 5 साल तक नहीं मिले। PM मोदी मेरे पास आए और कहा, ‘सर क्या मैं आपसे मिल सकता हूं?’ और मैंने हां कहा”
2. बांग्लादेश में लगातार दूसरे दिन एक और हिन्दू की हत्या, एक किराना दुकानदार को धारदार हथियार से मार डाला। 19 दिनों के भीतर यह छठी घटना है।
3. ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी का दावा- ईरान में दस दिनों से जारी सरकार विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
4. यूक्रेन के पीएम ने पेरिस में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, युद्ध खत्म करने को लेकर अमेरिकी योजना पर हुई चर्चा। आज भी जारी रहेगा इस योजना पर मंथन।
5. यूरोपीय थिंक टैंक CREA का दावा- यूक्रेन से युद्ध के बाद से अब तक भारत ने रूस से 144 अरब यूरो का तेल खरीदा ।
