Site icon बोलते पन्ने

आज की सुर्खियां : Grok को सरकार का नोटिस; यमन में सऊदी अरब ने किए हमले

grok

grok

देश की 5 प्रमुख खबरें:

1. एक्स की एआई सर्विसग्रोकके ज़रिए जेनरेट हो रहे महिलाओं के अश्लील फोटो, आईटी मंत्रालय ने 72 घंटे में जवाब देने के लिए जारी किया नोटिस।

2. हिमाचल के धर्मशाला में रैगिंग और यौन हिंसा के चलते एक अति पिछड़ी जाति की छात्रा की मौत, एक प्रोफेसर और चार सीनियर छात्राओं पर केस दर्ज।

3. मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी के 10 मौतें और 200 लोग भर्ती, मामले पर आलोचना झेल रही बीजेपी सरकार ने निगम के आला अफसरों को नोटिस जारी किया।

4. पिछले 6 साल में भारतीयों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी में 53 हज़ार करोड़ रुपये गँवाए, इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा।

5. कैबिनेट सेक्रेट्री बोलेविकास से जुड़े  35% प्रोजेक्ट, ज़मीन अधिग्रहण क़ानून के चलते लटके हुए हैं।आश्वासन दिया कि इस कानून को बदलने की कोई योजना नहीं।


 

विदेश की 5 प्रमुख खबरें:

1. यमन में सऊदी अरब का हवाई हमला, UAE समर्थित समूह के कब्जे वाले इलाके पर बमबारी और जमीनी हमले किए, कई लोगोें के मरने की आशंका।

2. ईरान में जारी प्रदर्शन में कई लोगों की मौत होने के बाद ट्रंप ने धमकाया- अगर ईरानी सरकार प्रदर्शन कुचलने की कोशिश करेगी तो हम तैयार बैठे हैं; ईरानी शीर्ष अधिकारी ने बयान को उकसावे वाला बताया।

3. स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर पार्टी के दौरान बार में लगी आग से जले कई लोगों को यूरोप के अस्पतालों में भर्ती कराया; पुलिस बोली- आग का कारण चमचमाने वाली मोमबत्तियां थीं जिससे सीलिंग ने आग पकड़ ली। 40 लोगों की मौत हुई थी।

4. ब्रिटेन में मुस्लिम विरोधी परिभाषा तय करने पर मचा बवाल, हिन्दू-सिख संगठनों ने मसौदे के लीक हुए हिस्से के आधार पर सरकार को चेताया।

5. चीनी नौ सेना की ताकत बढ़ी, एक नए मिसाइल विध्वंसक को कमीशन किया गया। नए रडार, हथियार व नेटवर्क सिस्टम से लैस है यह मिसाइल।

Exit mobile version