देश की प्रमुख पांच खबरें :
1. मनरेगा योजना में अब 100 दिन की जगह 125 दिन काम की गारंटी लाएगी सरकार, योजना का नाम तीसरी बार बदला जाएगा।
2. DGCA ने इंडिगो की उड़ानों का ऑपरेशन देखने वाले 4 इंस्पेक्टरों को हटाया, उड्डयन मंत्री बोले- इंडिगो के ऑपरेशंस पर कड़ी नज़र रहेगी।
3. LOP राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण पर सरकार को योजना बनाने को कहा, सरकार ने कहा- हम संसद में इस पर डिबेट को राजी।
4. विनेश फोगाट ने रेसलिंग में दोबारा वापसी करने की घोषणा की, पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद रिटायरमेंट की घोषणा की थी।
5. राज्यसभा MP सुधा मूर्ति ने बच्चों की मुफ्त देखभाल से जुड़े अधिकार वाला एक रिजॉल्यूशन पेश किया, कहा- संविधान में बदलाव हो।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें :
1. कंबोडिया से जारी लड़ाई के बीच थाईलैंड में संसद भंग हुई, विपक्ष के साथ हुए समझौते के तरह अगले साल चुनाव होंगे, संविधान भी बदलेगा।
2. नेपाल में हुए Gen Z आंदोलन से सरकार को हुआ था 85 अरब रुपये का नुक़सान, अंतरिम सरकार की कैबिनेट में पेश हुई विस्तृत रिपोर्ट।
3. यूरोपीय देश बुल्गारिया में गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के बीच संसद ने इस्तीफा मंजूर किया।
4. पुतिन के विदेशी पॉलिसी के सहयोगी ने कहा- यूक्रेन के डोनवास इलाका छोड़ने के बाद ही संघर्ष विराम संभव होगा।
5. 17 साल से निर्वासन में लंदन रह रहीं बांग्लादेशी पूर्व पीएम खालिदा जिया 25 दिसंबर को लौटेंगी, अभी वेंटिलेटर पर हैं जिया।
आज के प्रमुख आयोजन
अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी भारत दौरे पर आएंगे। वे PM मोदी और एक्टर शाहरुख खान समेत कई हस्तियों से मिलेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करेंगे।

