देश की प्रमुख पांच खबरें :
1- भारत आए जर्मन चांसलर के साथ पीएम मोदी की गुजरात में मुलाक़ात, दोनों ने रक्षा से लेकर फ्री-वीज़ा से जुड़े 19 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
2- ट्रंप के साथ तल्खी के बीच नई दिल्ली पहुंचे नए अमेरिकी राजदूत, बोले- अमेरिका के लिए भारत जैसा कोई नहीं, पैक्स सिलिका का सदस्य बनेगा।
3- इसरो का नए साल का पहला मिशन असफल, PSLV-C62 प्रक्षेपण के तीसरे चरण में रास्ता भटका और उपग्रहों की कक्षा में स्थापित नहीं हुआ।
4- चांदी एक ही दिन में 15 हज़ार प्रति किलो बढ़कर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंची, प्रतिकिलो का भाव हुआ 2 लाख, 65 हज़ार रुपये।
5- SC/ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने से जुड़ी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व सभी राज्यों से जवाब मांगा।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें :
1- ट्रंप का दावा- ईरान वार्ता के लिए राजी हुआ। ईरानी विदेश मंत्री का बयान- ‘हम कूटनीतिक को तैयार’। देशव्यापी प्रदर्शनों में अब तक 648 मौतें।
2- एक्स के एआई प्लेटफॉर्म ग्रोक पर मलेशिया और इंडोनेशिया ने लगाया बैन, ग्रोक के ज़रिए अश्लील और डीपफेक फोटो बनाए जाने का मामला।
3- यूरोपीय संघ के रक्षा आयुक्त की चेतावनी- अगर ट्रंप ने ग्रीनलैंड को कब्जाने के लिए सेना का इस्तेमाल किया तो यह नेटो के अंत जैसा होगा ।
4- ट्रंप ने ख़ुद को वेनेजुएला का ‘कार्यवाहक राष्ट्रपति’ कहा, दो सप्ताह पहले राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अगवा करके कर लिया था देश पर नियंत्रण।
5- जॉर्जिया के पूर्व प्रधानमंत्री इराकली गैरीबाशविली मनी लॉड्रिंग में दोषी, पांच साल की कैद होगी। दो बार रह चुके हैं देश के पीएम।
आज के प्रमुख आयोजन
- आवारा कुत्तों को लेकर दिए अपने फैसले के खिलाफ दायर पुर्नविचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई।
- सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के एसआईआर कराने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई।
- महाराष्ट्र निकाय चुनाव में आज थमेगा प्रचार, 15 जनवरी को होनी है वोटिंग।

