देश की प्रमुख पांच खबरें :
1. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच फ्री ट्रेड डील हुई, आधिकारिक हस्ताक्षर अगले साल होंगे। 5 साल में द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करने का लक्ष्य।
2. क्रिसमस से ठीक पहले मध्यप्रदेश के जबलपुर की चर्च में दक्षिणपंथी गुटों की रेड के बाद तनाव, दृष्टिहीन बच्चों के कनवर्जन का लगा रहे आरोप।
3. नेशनल हेराल्ड केस : ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची ED, अदालत ने राहुल-सोनिया गांधी से प्रतिक्रिया मांगी।
4. असम के आदिवासी बहुल पहाड़ी जिले में बेदखली की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन हिंसक हुआ, भाजपा नेता के घर पर आग लगा दी।
5. ओड़िशा में वन विभाग के लिए 7 करोड़ में 51 गाड़ियां मंगवाई गईं, 7 करोड़ में उनका मॉडिफिकेशन हुआ, ऑडिट में मामला खुला तो जांच बैठी।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें :
1. चटगांव में भारतीय वीजा सेवा रोके जाने के बाद बांग्लादेश ने दिल्ली, अगरतला व सिलीगुड़ी में काउंसलर व वीज़ा सेवाओं को रोक दिया।
2. हंगामे के बाद एपस्टीन फाइल्स से ट्रंप की फोटो समेत गायब हुईं 16 फाइलें दोबारा सरकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गईं।
3. बांग्लादेश में एक और छात्रनेता के सिर में गोली मारकर हत्या की कोशिश, नामी युवा लीडर उस्मान हैदी की हत्या के बाद देश में तनाव जारी।
4. साइक्लोन दित्वाह से जूझ रहे श्रीलंका में शीर्ष नेताओं से मिलने पीएम मोदी के विशेष दूत बनकर पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर।
5. जर्मनी में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए राहुल गांधी ने कहा- भारत में जांच एजेंसियों को सरकार हथियार के तरह इस्तेमाल कर रही।
