देश की प्रमुख पांच खबरें :
1. भारत–अमेरिका व्यापार समझौता लटका; अमेरिकी वाणिज्य मंत्री का दावा– PM मोदी ने फ़ोन नहीं किया; भारत बोला– मोदी–ट्रंप की 8 बार बात हुई।
2. पश्चिम बंगाल और केंद्र आमने-सामने, डेटा वापस पाने के लिए कोर्ट पहुंची TMC, ममता सरकार ने ईडी के ख़िलाफ़ दो केस दर्ज किए।
3- दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने कहा- ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू परिवार गिरोह की तरह काम कर रहा था’; 46 लोगों पर आरोप तय हुए।
4- उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस की जांच सीबीआई से कराने को सरकार राजी, भारी विरोध और राज्य बंद की धमकी के बीच सीएम की घोषणा।
5- डिजिटल क्रिएटर्स का बनाया कंटेंट अब प्रसारित करेगी सरकारी टीवी– डीडी न्यूज़। प्रसार भारती ने क्रिएटर्स कॉर्नर नाम के शो की घोषणा की।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें :
1- अब ट्रंप के निशाने पर मेक्सिको, बोले- वहां ड्रग तस्करी नेटवर्क चल रहा, ध्वस्त करेंगे। मेक्सिको की राष्ट्रपति बोलीं- हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे।
2- ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन के 12 दिन पूरे, 62 लोगों की मौत, सरकार ने पूरे देश में इंटरनेट बंद किया फिर भी प्रदर्शन जारी।
3- रूस का यूक्रेन पर 13 बैलिस्टिक मिसाइल और 242 ड्रोन से बड़ा हमला, चार लोगों की मौत, कई घायल, 6000 घरों की बिजली कटी।
4- ट्रंप जल्द ही गज़ा के लिए शांति बोर्ड की करने वाले हैं घोषणा, इस बीच इज़रायल ने फिर किए गज़ा पर हमले, 13 लोगों की मौत।
5- अमेरिका के मिनेसोटा में आव्रजन एजेंटों ने दो प्रदर्शनकारियों को गोली मारी, एक दिन पहले एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
आज के प्रमुख आयोजन
- आज से प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में होंगे शामिल।

