Site icon बोलते पन्ने

आज की सुर्खियां: भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता लटका; अब ट्रंप ने मेक्सिको पर हमले की धमकी दी

भारत-अमेरिका के बीच मुक्त व्यापार समझौता अटक जाना बड़ा झटका है।

भारत-अमेरिका के बीच मुक्त व्यापार समझौता अटक जाना बड़ा झटका है।

देश की प्रमुख पांच खबरें :

1. भारतअमेरिका व्यापार समझौता लटका; अमेरिकी वाणिज्य मंत्री का दावाPM मोदी ने फ़ोन नहीं किया; भारत बोलामोदीट्रंप की 8 बार बात हुई।

2. पश्चिम बंगाल और केंद्र आमने-सामने, डेटा वापस पाने के लिए कोर्ट पहुंची TMC, ममता सरकार ने ईडी के ख़िलाफ़ दो केस दर्ज किए।

3- दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने कहा- ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू परिवार गिरोह की तरह काम कर रहा था’; 46 लोगों पर आरोप तय हुए।

4- उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस की जांच सीबीआई से कराने को सरकार राजी, भारी विरोध और राज्य बंद की धमकी के बीच सीएम की घोषणा।

5- डिजिटल क्रिएटर्स का बनाया कंटेंट अब प्रसारित करेगी सरकारी टीवीडीडी न्यूज़। प्रसार भारती ने क्रिएटर्स कॉर्नर नाम के शो की घोषणा की।


विदेश की प्रमुख पांच खबरें :

1- अब ट्रंप के निशाने पर मेक्सिको, बोले- वहां ड्रग तस्करी नेटवर्क चल रहा, ध्वस्त करेंगे। मेक्सिको की राष्ट्रपति बोलीं- हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे।

2- ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन के 12 दिन पूरे, 62 लोगों की मौत, सरकार ने पूरे देश में इंटरनेट बंद किया फिर भी प्रदर्शन जारी।

3- रूस का यूक्रेन पर 13 बैलिस्टिक मिसाइल और 242 ड्रोन से बड़ा हमला, चार लोगों की मौत, कई घायल, 6000 घरों की बिजली कटी।

4- ट्रंप जल्द ही गज़ा के लिए शांति बोर्ड की करने वाले हैं घोषणा, इस बीच इज़रायल ने फिर किए गज़ा पर हमले, 13 लोगों की मौत।

5- अमेरिका के मिनेसोटा में आव्रजन एजेंटों ने दो प्रदर्शनकारियों को गोली मारी, एक दिन पहले एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।   


आज के प्रमुख आयोजन

 

Exit mobile version