देश की प्रमुख पांच खबरें :
1. वेनेजुएला के राष्ट्रपति को अगवा कर लेने की घटना पर भारत की सधी हुई प्रतिक्रिया, अमेरिका का नाम लिए बिना कहा– हाल में वेनेजुएला में हुई घटनाओं को लेकर चिंतित हैं।
2. मनरेगा की जगह लाए नए क़ानून G-Ram-G को लेकर कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी, भाजपा नेतृत्व ने नए क़ानून के समर्थन में प्रचार की योजना बनाई।
3. 19 साल की अंकिता भंडारी हत्याकांड की जाँच सीबीआई से कराने को लेकर देहरादून में सीएम आवास तक निकाला गया बड़ा विरोध मार्च।
4. SIR की खामियों को लेकर ममता बनर्जी ने दो महीने के भीतर मुख्य चुनाव आयुक्त को तीसरा पत्र लिखा, कहा– बिहार में फैमली रजिस्टर को स्वीकार किया गया पर प. बंगाल में यह मान्य क्यों नहीं?
5. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और दो शिक्षाओं से रेप के मामले में 20 साल की जेल काट रहे राम रहीम को फिर मिली परोस, 2017 से 15 बार मिल चुकी है।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें :
1. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लेकर न्यूयॉर्क के ड्रग निरोधक प्रशासन के हवाले कर दिया गया, हथकड़ी लगा कर ले जाते हुए तस्वीर सामने आई।
2. वेनेजुएला में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने संभाला अंतरिम राष्ट्रपति का पद, उससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री से फ़ोन पर बात की।
3. अमेरिकी मीडिया का दावा– अगस्त से चल रही थी वेनेजुएला से राष्ट्रपति को अगवा करने की तैयारी, राष्ट्रपति मादुरो का एक करीबी था अमेरिकी सेना के संपर्क में।
4. ट्रंप ने प्रवासियों को अमेरिकी मदद दिए जाने से जुड़ी 120 देशों की सूची ट्रूथ सोशल पर शेयर की, भारत को सूची में शामिल नहीं किया जबकि नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान सूची में शामिल।
5. ब्रिटेन ने फ्रांस के साथ मिलकर सीरिया में बमबारी की, ब्रिटेश के रक्षा मंत्रालय ने कहा- IS ने सीरिया में अंडरग्राउंड फैसिलिटी बनाई है, जिस पर हमला किया।
