Site icon बोलते पन्ने

आज की सुर्खियां : ED से भिड़ गईं ममता बनर्जी; भारत पर 500% टैरिफ लगा सकते हैं ट्रंप

ईडी छापामारी के दौरान ममता बनर्जी मौके पर पहुंच गईं और पार्टी के संवेदनशील कागज हाथ में लेकर माइक पर इस कार्रवाई के विरोध में बयान दिया।

ईडी छापामारी के दौरान ममता बनर्जी मौके पर पहुंच गईं और पार्टी के संवेदनशील कागज हाथ में लेकर माइक पर इस कार्रवाई के विरोध में बयान दिया।

देश की प्रमुख पांच खबरें : 

1- पश्चिम बंगाल में ED से भिड़ गईं ममता बनर्जी; TMC आईटी सेल इंचार्ज के घर-ऑफिस पर छापामारी के दौरान पार्टी से जुड़ी फाइल उठाकर निकलीं।

2- साल 2014 से 2024 के बीच दोबारा लोकसभा पहुंचे 102 सांसदों की संपत्ति औसतन 100 प्रतिशत बढ़ गई,  ADR की रिपोर्ट का दावा।

3- अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा– ‘हर कुत्ते को सड़क से हटाने का नहीं दिया था आदेश’; तीन जजों की पीठ बोलीयह समस्या पशु जन्म नियंत्रण नियमों से हल होगी।

4- मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुए गैंगरेप में गुवाहाटी की सीबीआई कोर्ट ने दो साल बाद छह आरोपियों के ख़िलाफ़ आरोप तय किए। हत्या व दंगे का भी आरोप तय।

5- मनरेगा की जगह बने नए क़ानून वीबी-जी राम जी को कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस सत्ता वाली कर्नाटक सरकार, कैबिनेट मीटिंग में लिया फैसला।


विदेश की प्रमुख पांच खबरें : 

1- भारत पर 500% टैरिफ़ लगा सकते हैं ट्रंप, अगले सप्ताह अमेरिकी संसद में पेश होगा रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ बढ़ाने से जुड़ा विधेयक।

2- भारत और जर्मनी के बीच पनडुब्बी निर्माण पर होगा रक्षा समझौता, 72 हज़ार करोड़ रुपये के समझौते के लिए अगले सप्ताह भारत आएंगे जर्मन चांसलर।

3- ट्रंप ने अमेरिका को 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बाहर निकाला, इसमें से 31 संगठन संयुक्त राष्ट्र से संबंधित। इन्हें अमेरिकी हितों का विरोधी बताया।

4- अमेरिका के मिनेसोटा में केंद्रीय बल ने सरेआम एक महिला को गोली मारी, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, इमीग्रेशन से जुड़े केंद्रीय बल ICE के खिलाफ गहरा गुस्सा।

5- ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच ट्रंप ने हस्तक्षेप करने का बयान दिया, प्रतिक्रिया में बोले ईरानी शीर्ष कमांडर- ‘हमसे दूर रहें ट्रंप, वरना सैन्य कार्रवाई करेंगे।’


 

आज के प्रमुख आयोजन 

1- दिल्ली की अदालत में लैंड फॉर जॉब केस में आरोप तय करने पर फैसला आज संभव।

 

Exit mobile version