देश की प्रमुख पाँच खबरें :
1- बायकॉट की अपील के बीच हुए एशिया कप में भारत ने पाक को करारी हार दी और दोनों टीमों ने नहीं मिलाया हाथ, कप्तान सूर्य कुमार बोले – पहलगाम हमले के पीड़ितों और सेना को यह जीत समर्पित।
2- विश्व भारतीय चैंपियनशिप- 2025 में भारत की दो खिलाड़ियों ने परचम लहराया, मीनाक्षी हुड्डा ने 48 किलोग्राम श्रेणी और जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक जीते।
3- ‘असम में कांग्रेस ने जनसांख्यिकी बदलने की साज़िश करके राज्य की सुरक्षा व पहचान से खिलवाड़ किया, भूपेन हजारिका के लिए अपशब्द कहे’ – असम की रैली में पीएम ने लगाया कांग्रेस पर आरोप।
4- अपना घर पाने के लिए भटकते लोगों का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सभी राज्यों में रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के नियम एकसमान बनाए केंद्र सरकार।
5- वक्फ संसोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा अंतरिम आदेश, 22 मई को सीजेआई की अध्यक्षता वाली कमेटी ने आदेश सुरक्षित रख लिया था।
———————
विदेश की प्रमुख पाँच खबरें :
1- अरब व इस्लामी संगठनों के साथ आज आपातकालीन सम्मेलन करेगा कतर, पूर्व संध्या पर कतरी पीएम का बयान- विश्व समुदाय दोहरा रवैया छोड़कर इज़रायल के अपराधों के लिए उसे दंडित करें।
2- कतर में इमरजेंसी समिट से पहले इज़रायल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री रोबियो, इज़रायल बोला- रुबियो का दौरा इज़रायल-अमेरिका के घनिष्ठ संबंधों का द्योतक।
3- अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने भारत पर दवाब बनाने के लिए फिर दिया बयान, बोले- 1.4 अरब लोगों का देश, अमेरिका से थोड़ा सा मक्का भी नहीं खरीदेगा, शुल्क कम करे वरना व्यापार में कठिन समय देखेगा।
4- नेपाल : कार्यवाहक पीएम सुशीला कार्की की घोषणा- जान गंवाने वाले जेट-ज़ी प्रदर्शनकारियों को बलिदानी का दर्जा मिलेगा, पीड़ित परिवारों को दस लाख का मुआवजा।
5- ब्रिटेन में इमीग्रेशन के ख़िलाफ़ हुए बड़े प्रदर्शन के बाद पीएम स्टार्मर बोले– हम दक्षिणपंथियों के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। यहां शनिवार को डेढ़ लाख लोगों ने रैली निकाली। कनाडा में भी रैली निकली।