देश की प्रमुख पाँच खबरें :
1- वक्फ संशोधन क़ानून : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की ओर से लाए तीन ‘मनमाने’ बदलावों को रोका, पर क़ानून पर रोक नहीं लगाई। कोर्ट ने कहा- पहली नज़र में ये बदलाव मनमाने, डीसी की शक्ति को सीमित किया।
2- बिहार में जारी वोटर पुनर्निरीक्षण गहन परीक्षण (SIR) प्रक्रिया में गड़बड़ी मिली तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी, यह आदेश देशभर में संभावित SIR पर भी लागू होगा। – सुप्रीम कोर्ट
3- अनंत अंबानी की देखरेख वाले ‘वनतारा’ में पशुओं की तस्करी व दुर्व्यवहार की जाँच के लिए बनाई गई एसआईटी रिपोर्ट को मिली सुप्रीम कोर्ट की क्लीनचिट।
4- हिमाचल प्रदेश में हाल की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट स्वत: संज्ञान लेकर 23 सितंबर को आदेश जारी करेगा, कहा- सिर्फ एक राज्य तक आपदा सीमित नहीं, संकट से जूझ रहा समूचा हिमालयी क्षेत्र।
5- झारखंड : भाकपा-माओवादी के सेंट्रल कमेटी सदस्य व एक करोड़ के इनामी सहदेव सोरेन समेत तीन माओवादी कमांडरों को सीआरपीएफ ने मार गिराया, एक अन्य प्रमुख माओवादी महिला का आत्मसमर्पण।
———————
विदेश की प्रमुख पाँच खबरें :
1- ट्रंप के 50% टैरिफ़ लगाने के बाद पहली बार भारत के दौरे पर आए अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि, मंगलवार को भारतीय वाणिज्य अधिकारियों से व्यापार समझौते पर होगी वार्ता।
2- नेपाल की अंतरिम सरकार ने कैबिनेट बनाई; गृहमंत्री, ऊर्जा मंत्री व वित्त मंत्री के पद पर तीन नेताओं ने शपथ ली। पहली कैबिनेट बैठक में बीते सप्ताह हुई हिंसा की जाँच के आदेश दिए गए।
3- चीनी वीडियो ऐप टिक-टॉक पर नहीं लगेगा अमेरिकी प्रतिबंध, ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा- चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच फोनवार्ता में समझौता ढांचा तैयार हुआ।
4- भारतीय होटल मैनेजर का सिर कलम करने के हत्यारोपी पर चलेगा ‘फर्स्ट डिग्री मर्डर’ का केस, ट्रंप ने आरोपी को अवैध प्रवासी बताकर पूर्ववर्ती सरकार पर भी निशाना साधा।
5- एशिया कप के ग्रुप मैच के दौरान भारत के हाथ न मिलाने से नाराज़ पाकिस्तान ने आईसीसी से की शिकायत, मैच रेफरी पूर्व जिम्बाब्वे खिलाड़ी को भी हटाने की माँग, बीसीसीआई ने भारतीय टीम का बचाव किया।