देश की प्रमुख पाँच खबरें :
1- एशिया कप : चुनौती व रोमांस से भरे फ़ाइनल मुकाबले में भारत 5 विकेट से जीता, पाक से हाथ न मिलाने की नीति जारी रही।
2- करूर भगद़ड़ में अब तक 40 लोगों की मौत, TVK के नेताओं को आरोपी बनाया पर पार्टी प्रमुख विजय का FIR में नाम नहीं। ऐक्टर विजय ने मरने वालों को 20-20 लाख व घायलों को 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया।
3- मैनेजमेंट कोर्स की 17 छात्राओं से यौन हिंसा का आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को आगरा से गिरफ्तार, दिल्ली स्थित ‘शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च’ का डायरेक्टर व वाइस चांसलर था।
4- बिहार चुनाव से पहले मोदी ने छठ पर की बड़ी घोषणा, ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में कहा- हम छठ पर्व को यूनेक्सो में शामिल कराने का प्रयास कर रहे।
5- कांग्रेस ने अमित शाह को पत्र लिखकर पार्टी प्रवक्ता के टीवी डिबेट में दिए बयान पर ऐक्शन लेने की माँग की, प्रवक्ता पिंटू महादेव ने केरल के एक चैनल पर लद्दाख हिंसा को लेकर कहा था- ‘राहुल गांधी को सीने में गोली मारेंगे’।
———————
विदेश की प्रमुख पाँच खबरें :
1- ईरान पर 10 साल के बाद फिर से लगे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध (इंबार्गो), ईरानी सरकार बोली- वो या कोई अन्य UN सदस्य देश इन प्रतिबंधों को मानने को बाध्य नहीं, हम इस पर कड़े ऐक्शन लेंगे। EU के विदेशी नीति प्रमुख ने कहा- हम भी दोबारा प्रतिबंध लागू करेंगे।
2- रूस ने यूक्रेन पर बड़ा ड्रोन व मिसाइल हमला किया, अब तक कम से कम चार लोगों की मौत व दर्जनों के घायल होने की पुष्टि, पड़ोसी पोलैंड ने अपने एयरस्पेस को बंद किया।
3- न्यूयॉर्क मेयर चुनाव : दक्षिणपंथी वोटों को एकजुट रखने के ट्रंप के सुझाव के बाद वर्तमान मेयर एरिक एडम्स का इस्तीफा, चुनाव में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी को टक्कर मिलने की उम्मीद
4- नेपाल के पूर्व PM केपी शर्मा ओली व अन्य चार को विदेश यात्रा से बैन किया, Gen Z प्रदर्शन में 75 लोगों की मौत की हो रही है न्यायिक जाँच।
5- अमेरिका के मिशिगन में प्रार्थना के दौरान चर्च में वाहन लेकर घुसा बंदूकधारी, लोगों पर ओपन फायर किया जिसमें एक की मौत, कम से कम 10 लोगों को गोलियां लगीं। गोलीबारी करने वाला मौके पर मारा गया।

