Site icon बोलते पन्ने

प्लेन के पहिये में छुपकर काबुल से आया किशोर; महंगे अमेरिकी वीजा के बीच चीन लाया ‘K वीजा’

सांकेतिक AI तस्वीर

सांकेतिक AI तस्वीर

देश की प्रमुख पाँच खबरें :

1- 50% टैरिफ़ लगने के बाद भारत-अमेरिका के विदेश मंत्रियों की न्यूयॉर्क में पहली मुलाक़ात, टैरिफ़ समेत कई मुद्दों पर बात हुई।

2- सुप्रीम कोर्ट की मौखिक टिप्पणी – ‘हमें लगता है कि अब मानहानि को अपराध के दायरे से बाहर करना चाहिए’। अभी बीएनएस की धारा 356 के तहत मानहानि को अपराध की श्रेणी में रखा जाता है।

3- अफ़ग़ानिस्तान से दिल्ली आए विमान के पहिये में छुपकर किशोर ने यात्रा की, IGI पर विमान लैंड होने के बाद कर्मचारियों की नज़र पड़ी तो पूछताछ में हैरानी भरा मामला खुला।   

4- दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में पाँच साल से अदालत में बंद उमर ख़ालिद, शरजील इमाम व अन्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई 7 अक्तूबर को होगी।

5- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के ख़िलाफ़ एक और बड़ी सफलता, नरायणपुर जिले में छुपे प्रतिबंधित माओवादी संगठन की सेंट्रल कमेटी के दो सदस्यों की मुठभेड़ में मौत, दोनों पर 40-40 लाख का इनाम था।

———————

विदेश की प्रमुख पाँच खबरें :

1- अमेरिकी वीजा को टक्कर देने के लिए चीन लाएगा K वीजा, विदेश मंत्रालय ने प्रेसवार्ता करके कहा- एक अक्तूबर को होगा लॉन्च, कंपनी के ऑफ़र लैटर के बिना भी मिल सकेगा वीजा।

2- पाकिस्तानी सेना ने अपने ही देश में बम गिराए, महिला व बच्चों समेत कुल 24 लोगों की मौत,  खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी संगठन को निशाना बनाने के लिए की गई कार्रवाई

3- स्नाइपर हमले का शिकार हुए दक्षिणपंथी नेता चार्ली किर्क को राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया बलिदानी का दर्जा, श्रद्धांजलि सभा में मस्क और ट्रंप की मुलाक़ात भी हुई।

4- मोरक्को यात्रा पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी टैरिफ़ पर कहा- ‘हम लोगों ने जवाब नहीं दिया..जिनकी सोच बड़ी होती है, दिल बड़ा होता है वे किसी घटना पर जल्दी प्रतिक्रिया नहीं देते।’

5- कनाडा ने खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू के करीबी इंद्रजीत सिंह गोसाई को हथियार रखने के आरोप में गिरफ़्तार किया, पन्नू के आतंकी संगठन की वही कर रहा था देखरेख।

Exit mobile version