Site icon बोलते पन्ने

बिहार में 75 लाख महिलाओं को ₹10,000 का तोहफा, ट्रंप का ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ झटका

एक अमेरिकी दवा का स्टोर। (सांकेतिक तस्वीर- इंटरनेट)

एक अमेरिकी दवा का स्टोर। (सांकेतिक तस्वीर- इंटरनेट)

देश की प्रमुख पाँच खबरें :

1- बिहार चुनाव से पहले NDA का बड़ा दांव;  PM मोदी ने बिहार में 75 लाख महिलाओं के खाते में भेजे 10-10 हज़ार रुपये, मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना को राज्य में शुरू किया।

2- लेह-लद्दाख में हिंसा के लिए सोनम वांगचुक को गिरफ़्तार किया, रासुका लगाकर जोधपुर की केंद्रीय जेल भेजा गया। लेह में इंटरनेट बंद, तीन दिन से कर्फ्यू जारी। विपक्ष ने गिरफ्तारी को ग़लत बताया।

3- दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी- समान नागरिक संहिता (Common Civil Code) वक्त की जरूरत; किशोर लड़की की इस्लामी क़ानून में शादी की प्रथा वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी हाईकोर्ट।

4- MP में युवक की हिरासत में मौत के ज़िम्मेदार दो पुलिस अधिकारी 7 अक्तूबर तक गिरफ़्तार नहीं किए तो CBI पर अवमानना की कार्रवाई होगी : सुप्रीम कोर्ट

5- प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी की किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय ने बरकरार रखा।

———————

विदेश की प्रमुख पाँच खबरें :

1- अब ट्रंप ने ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाया, एक अक्तूबर से लागू होगा। जेनेरिक दवाओं को टैरिफ़ से बाहर रखा गया। इसके अलावा, बाथरूम वैनिटी, गद्ददीदार फर्नीचर, किचन कैबिनेट पर भी टैरिफ़।

2- UN में नाटो प्रमुख का दावाभारत ने पुतिन से फ़ोन करके युद्ध के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था; भारतीय विदेश मंत्रालय ने दावे को निराधार बताया।

3- UN में पाक PM ने भारत के ऊपर जीत का दावा किया, बोले- ट्रंप अगर बीच मेें न आते तो भयंकर युद्ध हो सकता था। पाक पीएम के दावों को भारत ने खारिज किया।

4- इजरायली पीएम नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया, विरोध में कई लोगों ने सभागार छोड़ा। नेतन्याहू बोले- उनका भाषण स्पीकर लगाकर गज़ा में भी सुनाया जा रहा, जिससे इजरायली बंधकों तक भी आवाज जाएगी।

5- इजरायल ने यमन के सना (Sanaa) में हूती ठिकानों पर पर हमला किया, 35 लोगों की मौत। हूती विद्रोहियों ने (Houthi) ने इसे नरसंहार बताया। 

Exit mobile version