Site icon बोलते पन्ने

भारत-अमेरिका के बीच बर्फ पिघली, 3 माह बाद ट्रंप ने फोन लगाकर मोदी को कहा- Happy Birthday

साभार - इंटरनेट

साभार - इंटरनेट

देश की प्रमुख पाँच खबरें :

1- मोदी-ट्रंप फोन वार्ता: टैरिफ तनाव के बीच जन्मदिन बधाई, यूक्रेन समर्थन पर धन्यवाद – तीन महीने बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की फोन बातचीत हुई; ट्रंप ने मोदी के 75वें जन्मदिन पर बधाई दी, मोदी ने ट्वीट कर धन्यवाद जताया, जबकि ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर यूक्रेन में भारत के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। इससे पहले जून में जी-20 के दौरान दोनों की 35 मिनट बात हुई थी।

2- उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश की तबाही: 17 मौतें, 16 लापता, मलवा ने घर-दुकानें तबाह की – सहस्त्रधारा में बादल फटने और देहरादून में भारी वर्षा से 17 लोगों की मौत, 16 लापता; पानी के साथ मलवा ने घरों व दुकानों को नुकसान पहुंचाया, हिमाचल के मंडी, धर्मपुर व शिमला में भी बाढ़-सुनामी जैसी तबाही।

3- टीईटी अनिवार्यता पर यूपी का सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार: सेकेंडरी शिक्षकों के लिए अपील उत्तर प्रदेश सरकार ने सेकेंडरी स्कूल शिक्षकों के लिए टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) अनिवार्यता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की, 1 सितंबर के आदेश पर रोक की मांग।

4- सर्वेश कुशारे का ऐतिहासिक प्रदर्शन: विश्व हाईजंप चैंपियनशिप फाइनल में छठा स्थान विश्व हाईजंप चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय सर्वेश कुशारे ने टोक्यो फाइनल में पर्सनल बेस्ट 2.28 मीटर के साथ छठा स्थान हासिल किया।

5- धर्मांतरण विरोधी कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस: राज्यों को एक माह में जवाब दाखिल करने का आदेश रोक लगाने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने कई राज्यों को नोटिस जारी कर एक महीने में जवाब मांगा, कानूनों की संवैधानिकता पर सुनवाई।

———————

विदेश की प्रमुख पाँच खबरें : 

1- ऑपरेशन सिंदूर सीजफायर पर पाक का कबूलनामा : भारत ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता ठुकराई, पाक विदेश मंत्री इशाक डार का इंटरव्यू – अमेरिकी विदेश मंत्री ने बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर के लिए तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की; पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने अलजजीरा को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया।

2- गाजा में इजरायली सैन्य अभियान: वैश्विक दबाव के बावजूद टैंक तैनाती, दक्षिण की ओर पलायन का आदेश युद्ध रोकने के दबाव के बीच इजरायली सेना ने गाजा में टैंक उतारकर जमीनी अभियान शुरू किया, गाजा शहर के लोगों से जगह खाली कर दक्षिण की ओर तुरंत निकलने को कहा।

3- इजरायल-कतर तनाव के बीच रुबियो दोहा पहुंचे: अमेरिका-कतर रक्षा समझौते के करीब तेल-अवीव के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोहा पहुंचे, कहा कि इजरायल-कतर तनाव के बीच अमेरिका और कतर रक्षा समझौते के करीब हैं।

4- संयुक्त राष्ट्र की निंदा: इजरायली हमलों पर कतर की अपील के बाद मानवाधिकार प्रमुख का बयान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने इजरायल की ओर से कतर के दोहा में किए गए हमलों की निंदा की, हाल में कतर ने वैश्विक समुदाय से निंदा की अपील की थी।

5- ट्रंप का न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 अरब डॉलर का मुकदमा: दशकों से झूठ का अभियान चला रहा अखबार राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 अरब डॉलर का मानहानि मुकदमा ठोका, आरोप लगाया कि उनके खिलाफ दशकों से झूठ का अभियान चला रहा है।

Exit mobile version