देश की प्रमुख पाँच खबरें :
1- अभिनेता से नेता बने TVK प्रमुख विजय की रैली में भगदड़, 38 की मौत व 50 से ज्यादा घायल; मरने वालों में 19 महिलाएं व 8 बच्चे। केंद्र ने मांगी रिपोर्ट।
2- लद्दाख : DGP ने वांगचुक के एक पाकिस्तानी जासूस से संपर्क का दावा किया, बोले- हमने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं वरना पूरा लेह दहल जाता; लेह में कर्फ्यू व इंटरनेट बंदी जारी, प्रमुख दलों ने वांगचुक पर कार्रवाई का कड़ा विरोध किया।
3- UP के बरेली में I love Muhammad को लेकर हुए बवाल के बाद 48 घंटों के लिए इंटरनेट बंद, मौलाना तौकीर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। यूपी के मऊ और बाराबंकी में भी तनाव।
4- BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क को पीएम मोदी ने लॉन्च किया, भारत चंद देशों में शामिल हुआ जो स्वदेशी दूरसंचार उपकरण बनाते हैं।
5- असम में गायक जुबीन गर्ग की मौत के बाद सीबीआई जांच की मांग तेज, राज्य सरकार ने जुबीन के मैनेजर व फेस्ट आयोजन को समन भेजा। सिंगापुर में स्कूबा डायविंग के दौरान हो गई थी मौत।
———————
विदेश की प्रमुख पाँच खबरें :
1- दक्षिण कोरिया में हुए विश्व तीरंदाजी पैरा चैंपियनशिप में शीतल देवी ने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा, पैर से तीरंदाजी करती हैं 18 साल की पैरा-तीरंदाज।
2- भारतीय विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को बड़े आतंकवाद पर घेरा, कहा- विश्व में हुए बड़े अंतरराष्ट्रीय आतंकी हमलों का संबंध एक ही देश से रहा है।
3- नासा-इसरो के संयुक्त मिशन निसार ने अंतरिक्ष से भेजी धरती की बारीक विवरण वाली पहली रडार तस्वीर, जुलाई में श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित हुआ था यह मिशन।
4- UNGA से इतर BRICS देशों की बैठक में रूस बोला- संयुक्त राष्ट्र में भारत, ब्राज़ील और अफ्रीकी देशों को स्थायी सदस्यता मिलनी चाहिए। भूटान के पीएम ने भी भारत की पैरोकारी की।
5- नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली बोले- प्रदर्शनकारियों के ऊपर ऑटोमेटिक बंदूकों से गोलियां चलवाई गईं जो पुलिस के पास नहीं थीं, हमने इसका आदेश नहीं दिया था..Gen Z आंदोलन में घुसपैठ हुई।