Site icon बोलते पन्ने

यूपी-बिहार में बारिश के कहर से 19 मौतें; अमेरिका को पाक में बंदरगाह बनाने का प्रस्ताव

पटना में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। (तस्वीर- टीम बोलते पन्ने)

पटना में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। (तस्वीर- टीम बोलते पन्ने)

देश की पांच प्रमुख खबरें :

1- भारी बारिश के चलते बिहार में 14, यूपी में 5 लोगों की मौत, सैंकड़ों लोग घायल व सैंकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हुए। आज भी बिहार के 11 जिलों में रेड अलर्ट, उत्तराखंड में  भी तीन दिन भारी बारिश होगी।

2- कोल्ड्रिफ सिरप पर तीन राज्यों में रोक लगी, MP व राजस्थान में कुल 11 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु और केरल ने खांसी के इस सिरप पर प्रतिबंध लगाया।

3- एक्टर सुशांत सिंह की मौत के आरोपों से बाइज्जत बरी हुईं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पाँच साल बाद कोर्ट ने लौटाया पासपोर्ट, रिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा किया।

4- यूपी के संभल में मस्जिद को तोड़ने से बचाने की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में खारिज, सुप्रीम कोर्ट जा सकता है याची पक्ष। स्थानीय प्रशासन ने सरकार जमीन पर निर्माण का दावा किया, मस्जिद कमेटी ने खुद ही मस्जिद का कुछ हिस्सा तोड़ा।

5- भारतीय वनडे क्रिकेट की कप्तानी से रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को जिम्मेदारी दी, अभी गिल टेस्ट टीम की कप्तानी सँभाल रहे हैं। इस तरह भारतीय क्रिकेट इतिहास के रोहित शर्मा ‘कालखंड’ का अंत हुआ।

 ______________

 

विदेश की पांच प्रमुख खबरें :

1- गज़ा शांति प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर हमास की सहमति के बाद भी इज़रायल ने जारी रखे हमले, गज़ा सिटी व खान युनूस में हमले के कुछ 6 लोगों की मौत; ट्रंप ने इज़रायल को तुरंत युद्ध रोकने को कहा था।

2- पाक ने अमेरिका को बलूचिस्तान से लगते अरब सागर में नया बंदरगाह बनाने का प्रस्ताव दिया। बंदरगाह बनाकर अमेरिका खनिज संपदा वाले क्षेत्र पासनी में खनन करेगा जो ईरान की सीमा पर लगता पाक का एक बंदरगाह शहर है।

3- दिल्ली में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल होने आए एक-एक केन्याई व जापानी कोचों को आवारा कुत्ते ने काटा, प्रैक्टिस ट्रैक में घुस आया था आवारा कुत्ता। आयोजकों ने सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया।

4- रूस ने ड्रोन व मिसाइल से यूक्रेन के विद्युत संयंत्र पर हमला किया, 50 हज़ार घरों की सप्लाई बाधित। रूस के हमले बीते सप्ताह ज्यादा आक्रामक हो गए हैं।

5- दक्षिण अफ्रीकी महाद्वीप के चार देशों का दौरा कर रहे LOP राहुल गांधी ने कोलंबिया व पेरू की यात्राओं का विवरण लिखा, बोले- गरिमा व लोकतंत्र के लिए लड़ाई पूरी दुनिया में एक जैसी।

Exit mobile version